Tata Punch CNG की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर हुई शुरू, मिलेंगे गैस के दो सिलेंडर
Tata Motors जल्द ही भारत में नई Punch CNG लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू कर दी गई है। कंपनी संभवतः सितंबर में नई पंच लॉन्च करेगी जो भारत में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत है।
कंपनी संभवतः सितंबर में नई पंच लॉन्च करेगी जो भारत में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत है।
- टाटा पंच सीएनजी की बुकिंग शुरू
- डीलरशिप लेवल पर कर सकेंगे बुक
- जल्द भारत में लॉन्च होगी नई कार
Tata Punch CNG Booking: टाटा मोटर्स बहुत जल्द पंच सीएनजी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देशभर के कई शहरों में टाटा डीलर्स ने 11,000 रुपये के साथ पंच सीएनजी की अनाधिकारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। टाटा पंच सीएनजी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। पंच माइक्रो एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ये टेस्ट मॉडल बिना किसी स्टिकर के देखा गया है। कंपनी संभवतः सितंबर में नई पंच लॉन्च करेगी जो भारत में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत है।
मिलेगा डुअल सीएनजी टैंक सेटअप
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की तर्ज पर पंच सीएनजी के साथ भी कंपनी सीएनजी के दो टैंक देने वाली है। इन दोनों टैंक्स की कुल सीएनजी क्षमता करीब 60 किग्रा होगी और इन्हें कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को कार की डिगी में सामान रखने की भी पर्याप्त जगह मिलेगी। पंच सीएनजी के साथ 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कितनी खास है टाटा पंच सीएनजी
टाटा मोटर्स ने पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन दिया है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। स्टैंडर्ड मॉडल में ये इंजन 86 एचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं सीएनजी मॉडल में ये ताकत घटकर 76 एचपी और 97 एनएम रह जाती है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी को सीधे सीएनजी पावर पर स्टार्ट किया जा सकता है और ये फीचर मुकाबले की किसी कार में फिलहाल उपलब्ध नहीं कराया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited