Tata Punch CNG की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर हुई शुरू, मिलेंगे गैस के दो सिलेंडर

Tata Motors जल्द ही भारत में नई Punch CNG लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू कर दी गई है। कंपनी संभवतः सितंबर में नई पंच लॉन्च करेगी जो भारत में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत है।

कंपनी संभवतः सितंबर में नई पंच लॉन्च करेगी जो भारत में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत है

मुख्य बातें
  • टाटा पंच सीएनजी की बुकिंग शुरू
  • डीलरशिप लेवल पर कर सकेंगे बुक
  • जल्द भारत में लॉन्च होगी नई कार

Tata Punch CNG Booking: टाटा मोटर्स बहुत जल्द पंच सीएनजी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देशभर के कई शहरों में टाटा डीलर्स ने 11,000 रुपये के साथ पंच सीएनजी की अनाधिकारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। टाटा पंच सीएनजी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। पंच माइक्रो एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ये टेस्ट मॉडल बिना किसी स्टिकर के देखा गया है। कंपनी संभवतः सितंबर में नई पंच लॉन्च करेगी जो भारत में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत है।

मिलेगा डुअल सीएनजी टैंक सेटअप

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की तर्ज पर पंच सीएनजी के साथ भी कंपनी सीएनजी के दो टैंक देने वाली है। इन दोनों टैंक्स की कुल सीएनजी क्षमता करीब 60 किग्रा होगी और इन्हें कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को कार की डिगी में सामान रखने की भी पर्याप्त जगह मिलेगी। पंच सीएनजी के साथ 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

End Of Feed