Bharat Mobility Global Expo 2025: Sierra ICE और EV के साथ Tata मचाएगी धमाल
New Tata Sierra SUV: कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी। टाटा इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में लॉन्च करने वाली है। कर्व और कर्व ईवी की तर्ज पर नई टाटा सिएरा को भी क्रमशः अगस्त 2025 और सितंबर 2025 में लाया जा सकता है। यानी अगले त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं।
कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी।
- जल्द भारत में लॉन्च होगी नई टाटा सिएरा
- भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी SUV
- 2025 के मध्य में कहीं शुरू होगी बिक्री
New Tata Sierra SUV: टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई सिएरा की वापसी करने वाली है। इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक और जोरदार मुकाबला लाएगी जो फुल साइज एसयूवी है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी। टाटा इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में लॉन्च करने वाली है। कर्व और कर्व ईवी की तर्ज पर नई टाटा सिएरा को भी क्रमशः अगस्त 2025 और सितंबर 2025 में लाया जा सकता है। यानी अगले त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। ये बहुत जोरदार कार है जिसे 2000 के दशक में काफी पसंद किया गया था।
जोरदार लुक वाली एसयूवी
नई टाटा सिएरा का लुक बहुत जोरदार है और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसका नाम एटलस है जिसका मतलब अडेप्टिव टेक फॉर्वर्ड लाइफस्टाइल है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी आने वाले समय में एसयूवी, एमपीवी और सेडान तैयार करेगी। कुछ समय पहले ये जानकारी भी मिली थी कि आईसीई वर्जन टाटा सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। यानी ये प्लेटफॉर्म 4 बाय 4 सिस्टम के अनुकूल है। अगर नई सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है तो ये 2020 में बंद हो चुकी टाटा सफारी स्टॉर्म के बाद ब्रांड की दूसरी 4 बाय 4 कार बन जाएगी।
ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले हुआ Hyundai Creta EV की रेंज का खुलासा, फुल चार्ज में इतना चलेगी SUV
एक्टिव आर्किटेक्चर पर बनी
टाटा सिएरा ईवी की बात करें तो कंपनी इसे एक्टिव आर्किटेक्चर पर बनाने वाली है। ये टाटा मोटर्स का दूसरी जनरेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने इसी प्लेटफॉर्म पर पंच ईवी और कर्व ईवी तैयार की हैं। इसकी पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिली है, लेकिन टाटा सिएरा ईवी को डुअल मोटर सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा हैरियर ईवी के साथ भी मिल सकता है जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इससे ये दोनों एसयूवी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हो जाएंगी। 2025 की पहली तिमाही में टाटा हैरियर ईवी को लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Maruti Suzuki e Vitara इस तारीख को होगी लॉन्च, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी नई कार
2025 Ather 450S और 450X भारत में हुए लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिले ये फायदे
Pulsar और Platina के ये वाले मॉडल अब नहीं आयेंगे नजर, Bajaj ने लगाया इन बाइक्स पर ताला
भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी 2025 Kia Carens! जानें कितनी बदल गई सस्ती MPV
बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार की मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited