Bharat Mobility Global Expo 2025: Sierra ICE और EV के साथ Tata मचाएगी धमाल

New Tata Sierra SUV: कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी। टाटा इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में लॉन्च करने वाली है। कर्व और कर्व ईवी की तर्ज पर नई टाटा सिएरा को भी क्रमशः अगस्त 2025 और सितंबर 2025 में लाया जा सकता है। यानी अगले त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं।

कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी

मुख्य बातें
  • जल्द भारत में लॉन्च होगी नई टाटा सिएरा
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी SUV
  • 2025 के मध्य में कहीं शुरू होगी बिक्री

New Tata Sierra SUV: टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई सिएरा की वापसी करने वाली है। इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक और जोरदार मुकाबला लाएगी जो फुल साइज एसयूवी है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी। टाटा इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में लॉन्च करने वाली है। कर्व और कर्व ईवी की तर्ज पर नई टाटा सिएरा को भी क्रमशः अगस्त 2025 और सितंबर 2025 में लाया जा सकता है। यानी अगले त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। ये बहुत जोरदार कार है जिसे 2000 के दशक में काफी पसंद किया गया था।

जोरदार लुक वाली एसयूवी

नई टाटा सिएरा का लुक बहुत जोरदार है और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसका नाम एटलस है जिसका मतलब अडेप्टिव टेक फॉर्वर्ड लाइफस्टाइल है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी आने वाले समय में एसयूवी, एमपीवी और सेडान तैयार करेगी। कुछ समय पहले ये जानकारी भी मिली थी कि आईसीई वर्जन टाटा सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। यानी ये प्लेटफॉर्म 4 बाय 4 सिस्टम के अनुकूल है। अगर नई सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है तो ये 2020 में बंद हो चुकी टाटा सफारी स्टॉर्म के बाद ब्रांड की दूसरी 4 बाय 4 कार बन जाएगी।

End Of Feed