टाटा नैक्सॉन का नया iCNG वेरिएंट, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में होगी शोकेस

Tata Motors 1 से 3 फरवरी को होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में New Nexon iCNG शोकेस करने वाली है। इसके अलावा टाटा इस ऑटो शो में कई अन्य नई गाड़ियां भी शोकेस करने वाली है जिनमें ईवी भी हैं।

नई नैक्ॉन फेसलि्ट एसयवी पर या सीएजी वेरिंट आधाित

मुख्य बातें
  • टाटा शोकेस करेगी नैक्सॉन iCNG
  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो
  • और भी कई गाड़ियां शोकेस करेगी

Tata Nexon iCNG: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डेब्यू से पहले टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन एसयूवी का आईसीएनजी कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा लिया है। कंपनी इस नए कॉन्सेप्ट को लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार फॉर्म में लॉन्च करने वाली है जिसे जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट एसयूवी पर नया सीएनजी वेरिएंट आधारित है। दिखने में ये एसयूवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, हालांकि इसमें सीएनजी फिटमेंट के लिए इंजन में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। लॉन्च होने के बाद नैक्सॉन भारत की पहली एसयूवी बन जाएगी जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ईवी, मैनुअल, एएमटी और डीसीटी वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो

1 से 3 जनवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में बने नए भारत मंडपम में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ये एसयूवी शोकेस की जाएगी। टाटा नैक्सॉन आईसीएनजी के अलावा इस ऑटो शो में टाटा मोटर्स कई नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाली है, इनमें हैरियर ईवी, कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी और अल्ट्रोज रेसर एडिशन शामिल हैं। बता दें कि इसी साल कंपनी नई कर्व ईवी की बिक्री भी शुरू करने वाली है जिसके यहां शोकेस होने का अनुमान है।

End Of Feed