Tata Electric Cars: टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी

भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है। भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा सबसे ऊपर है और इसकी हिस्सेदारी 68% है। कंपनी द्वारा बहुत से इलेक्ट्रिक वाहन ऑफर किये जाते हैं और कंपनी नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अब चीन की ओक्टिलियन पावर सिस्टम नामक कंपनी से बैटरी खरीदेगी।

टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी

Tata Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। भारतीय कस्टमर्स काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में टाटा का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है। देश की इलेक्ट्रिक कारों में टाटा मोटर्स की 68% की हिस्सेदारी है। टाटा द्वारा पंच ईवी, टिगोर ईवी, टिआगो और कर्व ईवी जैसी कारें ऑफर की जाती हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि टाटा अब अपनी कारों की बैटरी खरीदने के लिए चीन की ओक्टिलियन पावर सिस्टम नामक कंपनी से संपर्क कर रही है।

चीनी कंपनी के पास क्यों पहुंची टाटा

इकॉनोमिक टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार टाटा अब चीन की ओक्टिलियन पावर सिस्टम नामक कंपनी से अपनी कारों के लिए बैटरी खरीदेगी। दरअसल टाटा की कारों में परफॉरमेंस से संबंधित कुछ दिक्कतें देखने को मिल रही थी। वर्तमान में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में लगी बैटरी का निर्माण टाटा ऑटो-कॉम्प सिस्टम्स के द्वारा किया जाता है।

End Of Feed