Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा

Tata Avinya X Concept: लुक और स्टाइल में ये किसी बड़ी कूपे एसयूवी जैसी दिख रही है और 2022 में शोकेस कॉन्सेन्ट मॉडल से बिल्कुल अलग नजर आ रही है। टाटा अविन्या रेंज की पहली इलेक्ट्रिक कार 2026 में कहीं लॉन्च होने की संभावना है। फिलहाल ये कार का कॉन्सेप्ट अवतार है जिसे लॉन्च होने में कुछ समय लगेगा।

ाटा विन्या ेंज हली लेक्ट्रिक ार 2026 में हीं ॉन्च ोने ंभावना ै।

मुख्य बातें
  • टाटा अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट हुआ पेश
  • ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई कार
  • 2026 में कहीं लॉन्च होने का अनुमान

Tata Avinya X Concept: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2025 के पहले ही दिन नई अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट कार से पर्दा हटाया है। इसके साथ ही कंपनी ने संभवतः प्रीमियम ईवी फैमिली की शुरुआत भी कर दी है। लुक और स्टाइल में ये किसी बड़ी कूपे एसयूवी जैसी दिख रही है और 2022 में शोकेस कॉन्सेन्ट मॉडल से बिल्कुल अलग नजर आ रही है। टाटा अविन्या रेंज की पहली इलेक्ट्रिक कार 2026 में कहीं लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि ये अब भी कॉन्सेप्ट अवतार में ही पेश की गई है और प्रोडक्शन के नजदीक पहुंचने में इस कार को कुछ समय लगेगा।

दिखने में बहुत जोरदार

नई टाटा अविन्या एक्स का कॉन्सेप्ट मॉडल दिखने में काफी अच्छा है, इसका पिछला हिस्सा बहुत कुछ टाटा कर्व ईवी से मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है और किसी कूपे स्टाइल की एसयूवी जैसे इसे भी अगली और पिछली विंडस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा कार के बॉडी पैनल्स भी मजबूत नजर आ रहे हैं। इसके अगले और पिछले हिस्से में टी लोगो बनाया गया है जिसकी खूबसूरती को एलईडी लाइटिंग और निखारती है।

End Of Feed