TATA Nano EV: इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है TATA की लखटकिया? बहुत आकर्षक होगी कीमत
Tata Motors अगले 5 साल में 10 नई इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. इसी प्लान का हिस्सा Tata Nano Electric भी हो सकती है जिसे अहम बदलावों और आकर्षक कीमत के साथ पेश किया जा सकता है.
इस पूरे मामले पर टाटा मोटर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है
- टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार
- ऑटो एक्सपो 2023 में होगी पेश!
- 5 साल में 10 ईवी लाएगी टाटा
Tata Nano Electric: लंबे समय से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि टाटा मोटर्स अपनी सबसे छोटी कार टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लाएगी या नहीं. सूत्रों के हवाले से अब ये जानकारी मिली है कि कंपनी लोगों के बजट में आने वाली लखटकिया कार नैनो के मौजूदा प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के हिसाब से बदलाव और टायर के अलावा नए सस्पेंशन के साथ छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस पूरे मामले पर टाटा मोटर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है.
केबिन में मिलेगी ज्यादा जगह
इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली टाटा नैनो के केबिन में कंपनी स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा लेगरूम दे सकती है, कहने का मतलब इस कार का व्हीलबेस बढ़ाया जा सकता है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें फिलहाल बहुत डिमांड में हैं और नैक्सॉन ईवी से लेकर टिगोर ईवी और हालिया लॉन्च कंपनी की सबसे सस्ती टिआगो ईवी की मांग काफी ज्यादा दर्ज की जा रही है. अप्रैल से नवंबर 2022 के बीच कंपनी ने कुल 24,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें देश में बेच ली हैं.
अगले 5 साल में आएंगी 10 ईवी
फिलहाल टाटा मोटर्स सीमित संख्या में इलेक्ट्रिक मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध करा रही है, इनमें नैक्सॉन ईवी, टिआगो ईवी, टिगोर ईवी और फ्लीट सेगमेंट के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी शामिल हैं. आने वाले 5 साल में टाटा मोटर्स 10 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है और इसी राह में कर्व और अविन्या नामक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी कंपनी पेश कर चुकी है. टाटा नैनो इलेक्ट्रिक भी इसी प्लान का एक अहम हिस्सा होगी और इसकी कीमत बहुत आकर्षक होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited