Tata Nexon CNG: टाटा नैक्सॉन CNG के किस वेरिएंट में क्या है खास, कीमत भी जान लें

टाटा नैक्सॉन भारत में मौजूद सबसे ज्यादा पॉपुलर SUVs में से एक है। हाल ही में कंपनी ने नैक्सॉन को नए CNG अवतार में पेश किया है। आमतौर पर CNG कार के वेरिएंट्स बहुत ही लिमिटेड होते हैं लेकिन नैक्सॉन के मामले में कंपनी ने बहुत से विभिन्न वेरिएंट्स पेश किये हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास फीचर्स मिलते हैं और साथ ही हम आपको इन वेरिएंट्स की कीमत के बारे में भी बताएंगे।

टाटा नैक्सॉन CNG के किस वेरिएंट में क्या है खास, कीमत भी जान लें

Tata Nexon CNG: टाटा की कारें भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। टाटा नैक्सॉन कंपनी की एक बेहद पॉपुलर SUV कार है जो भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने नैक्सॉन का नया CNG वेरिएंट मार्केट में उतारा है। आमतौर पर CNG सेगमेंट की कारों के वेरिएंट को सीमित ही रखा जाता है, लेकिन नैक्सॉन के मामले में कंपनी ने CNG सेगमेंट में ही कई वेरिएंट्स पेश किये हैं। आप इन वेरिएंट्स में कन्फ्यूज न हों और अपने लिए बेहतर कार खरीद सकें इसके लिए यहां आपको कार के वेरिएंट और उनकी कीमत के बारे में बताया जा रहा है।

स्मार्ट (O)

टाटा नैक्सॉन CNG का यह बेस वेरिएंट है। इस वेरिएंट में आपको LED हेडलैंप के साथ-साथ DRL भी LED वाली देखने को मिलती है और टेललाइट भी LED है। कार में आगे की तरफ आपको पावर्ड विंडो देखने को मिलती है। यह वेरिएंट मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। कार में मौजूद स्टीयरिंग को आप टिल्ट करके एडजस्ट भी कर सकते हैं। कार में इसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कण्ट्रोल और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है।

स्मार्ट +

नैक्सॉन के स्मार्ट+ वेरिएंट में आपको पिछले वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ 7 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, सभी विंडो पावर्ड और इलेक्ट्रिकल रियर व्यू मिरर और पार्सल ट्रे जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस वेरिएंट की शुरुआत कीमत 9.69 लाख रुपये है।

End Of Feed