Tata Nexon: नैक्सॉन CNG में मिलेगा AMT ट्रांसमिशन, गेयर बदलने का झंझट खत्म
टाटा नैक्सॉन भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस कार iCNG वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल टाटा नैक्सॉन iCNG को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है और माना जा रहा है कि कार में AMT ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह भारत की पहली टर्बो-CNG कार भी होगी।
नैक्सॉन CNG में मिलेगा AMT ट्रांसमिशन, गेयर बदलने का झंझट खत्म
Tata Nexon: नैक्सॉन भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है और फिलहाल ज्यादातर लोग इस दमदार SUV के iCNG वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नैक्सॉन CNG को भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के लॉन्च होने से पहले ही इससे संबंधित बहुत से फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि टाटा नैक्सॉन iCNG, भारत की पहली CNG कार होगी जिसमें आपको टर्बो इंजन ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही कार के ट्रांसमिशन से संबंधित बहुत ही जरूरी जानकारी भी सामने आ रही है।
मिलेगा AMT गेयरबॉक्स
रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा नैक्सॉन iCNG को कुल 3 गेयरबॉक्स ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा जिनमें मैन्युअल के साथ साथ AMT गेयरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल होगा। आपको बता दें कि टाटा की टियागो और टिगोर कारों में भी CNG इंजन के साथ AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, टियागो, टिगोर और पंच की तरह ही नैक्सॉन को iCNG टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: New TVS Jupiter 110 Launched: नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी
मिलेंगे ड्यूल CNG सिलेंडर
CNG कारों के साथ अक्सर एक समस्या देखने को मिलती है। दरअसल कार में पीछे की तरफ CNG लग जाने की वजह से कार का बूटस्पेस खत्म हो जाता है। इस चैलेंज से निपटने के लिए टाटा ने iCNG टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया था। iCNG टेक्नोलॉजी में कार के बूट में एक की बजाय दो छोटे-छोटे टैंक दिए जाते हैं। इससे कार का बूटस्पेस भी कम नहीं होता है और आप सामान्य कार के मुकाबले ज्यादा CNG भी कार में भरवा सकते हैं, जिससे आपको लंबी दूरी तय करने का ऑप्शन मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited