Tata Nexon: नैक्सॉन CNG में मिलेगा AMT ट्रांसमिशन, गेयर बदलने का झंझट खत्म

टाटा नैक्सॉन भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस कार iCNG वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल टाटा नैक्सॉन iCNG को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है और माना जा रहा है कि कार में AMT ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह भारत की पहली टर्बो-CNG कार भी होगी।

नैक्सॉन CNG में मिलेगा AMT ट्रांसमिशन, गेयर बदलने का झंझट खत्म

Tata Nexon: नैक्सॉन भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है और फिलहाल ज्यादातर लोग इस दमदार SUV के iCNG वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नैक्सॉन CNG को भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के लॉन्च होने से पहले ही इससे संबंधित बहुत से फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि टाटा नैक्सॉन iCNG, भारत की पहली CNG कार होगी जिसमें आपको टर्बो इंजन ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही कार के ट्रांसमिशन से संबंधित बहुत ही जरूरी जानकारी भी सामने आ रही है।

मिलेगा AMT गेयरबॉक्स

रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा नैक्सॉन iCNG को कुल 3 गेयरबॉक्स ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा जिनमें मैन्युअल के साथ साथ AMT गेयरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल होगा। आपको बता दें कि टाटा की टियागो और टिगोर कारों में भी CNG इंजन के साथ AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, टियागो, टिगोर और पंच की तरह ही नैक्सॉन को iCNG टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा।

End Of Feed