Tata Nexon बनी 50,000 परिवारों की इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें इसके बारे में सब कुछ

Tata Motors ने 2020 में Nexon EV लॉन्च की थी और इसे भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार ने अब तक 50,000 ग्राहकों के घर में अपनी जगह बना ली है।

Nexon EV की ुरुआती एकसशोरूम कीमत 14.49 ला पय है जो 19.54 लाख जाती है

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन ईवी की धांसू बिक्री
  • 50,000 परिवारों ने खरीदी ये ईवी
  • 2020 में पहली बार हुई थी लॉन्च

Tata Nexon EV Sales Milestone: टाटा मोटर्स ने जब से नैक्सॉन ईवी मार्केट में लॉन्च की है, तब से ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। अब कंपनी ने बिक्री में नया आंकड़ा छू लिया है, लॉन्च के 4 साल में ही 50,000 ग्राहकों ने इस ईवी को खरीद लि है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वर्जन - प्राइम और मैक्स में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये है जो 19.54 लाख तक जाती है। मई 2022 में लॉन्च हुई नैक्सॉन ईवी मैक्स के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है जो स्टैंडर्ड नैक्सॉन से काफी दमदार है।

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में 437 किमी तक रेंज

संबंधित खबरें

नैक्सॉन ईवी की रेंज 312 किमी है, वहीं नैक्सॉन ईवी मैक्स आपको सिंगल चार्ज में 437 किमी तक रेंज देती है। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले नैक्सॉन ईवी मैक्स को चार्ज करना भी आसान है और 7 घंटे में ये एसयूवी 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर से चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिर्फ जेडएक्स प्लस ल्यूक्स ट्रिम में पेश किया है। अगर आप इस कार के 7.2 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर को भी खरीद की लिस्ट में शामिल करेंगे तो आपको इसके लिए 19.54 लाख रुपये खर्चने होंगे, यानी ये चार्जर 50,000 रुपये ज्यादा कीमत पर मिल रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed