Tata Nexon EV का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, किया ये कारनामा
Tata Nexon ने नया कारनामा कर दिखाया है जिसके चलते इस Electric SUV का नाम India Book Of Records में दर्ज किया गया है. बतौर इलेक्ट्रिक कार टाटा नैक्सॉन ईवी ने सबसे तेजी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा की है.
पूरी यात्रा के दौरान नैक्सॉन ईवी को कुल 21 बार चार्ज किया गया जिसमें 28 घंटे का समय लगा.
- टाटा नैक्सॉन ईवी का बड़ा कारनामा
- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
- कश्मीर से कन्याकुमारी सबसे तेजी में
Tata Nexon EV India Book Of Records: टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नैक्सॉन धड़ल्ले से भारत में बिक रही है और अब इस ईवी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया है. नैक्सॉन ईवी ने बतौर इलेक्ट्रिक कार सबसे जल्दी कश्मीर से कन्याकुमारी तक ड्राइव पूरी की है. यहां 4003 किमी की दूरी महज 95 घंटे और 46 मिनट में पूरी की गई. इस पूरी यात्रा के दौरान नैक्सॉन ईवी को कुल 21 बार चार्ज किया गया जिसमें 28 घंटे का समय लगा. ये रास्ता भी काफी चुनौतीपूण रहा जिसमें पहाड़ से लेकर समुद्र तट तक बहुत से रास्ते शामिल हैं.
कुछ दिन पहले आया नया वेरिएंट
टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले नैक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है जिसके साथ सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा मल्टी मोड रीजेन, क्रूज कंट्रोल, आई-टीपीएमएस और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. प्राइम के अंतर्गत सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए नए और मौजूदा ईवी ग्राहकों को नए और इंटेलिजेंट फीचर्स दिए जाने वाले हैं.
फीचर्स के साथ कीमत भी बढ़ी
बढ़े हुए सभी फीचर्स के एवज में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के दाम में 60,000 रुपये तक इजाफा किया है जिसके बाद नैक्सॉन ईवी की एक्सशोरूम कीमत अब कम से कम 14.99 लाख रुपये होगी. टाटा ने इसी साल नैक्सॉन ईवी का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम नैक्सॉन ईवी मैक्स है और अब इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 19.84 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा हाल में टाटा मोटर्स ने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत 0.55 प्रतिशत बढ़ा दी है.
किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ी
ताजा इजाफे के बाद टाटा नैक्सॉन ईवी के बेस मॉडल एक्सएम वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है जो 45,000 रुपये की बढ़ोतरी बताती है. नैक्सॉन ईवी डार्क एक्सजैड प्लस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत अब 20,000 रुपये बढ़कर 16.49 लाख रुपये हो चुकी है, वहीं टॉप मॉडल डार्क एक्सजैड प्लस ल्यूक्स की कीमत 35,000 रुपये बढ़कर 17.50 लाख एक्सशोरूम हो गई है. नैक्सॉन ईवी मैक्स के दाम 60,000 रुपये बढ़े हैं जिससे नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत अब 18.34 लाख से 19.84 लाख रुपये के बीच हो गई है.
नैक्सॉन ईवी मैक्स देती है लंबी रेंज
मई 2022 में लॉन्च हुई नैक्सॉन ईवी मैक्स के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है जो स्टैंडर्ड नैक्सॉन से काफी दमदार है. नैक्सॉन ईवी की रेंज 312 किमी है, वहीं नैक्सॉन ईवी मैक्स आपको सिंगल चार्ज में 437 किमी तक रेंज देती है. हालांकि ये दोनों रेंज असल में आपके वाहन चालाने पर निर्भर करती है. स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले नैक्सॉन ईवी मैक्स को चार्ज करना भी आसान है और 7 घंटे में ये एसयूवी 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर से चार्ज हो जाती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 भारत में लॉन्च को तैयार, जानें कितनी अलग है बाइक
Tata ने खामोशी से अपडेट की Harrier और Safari, ADAS फीचर्स के साथ मिले नए रंग
Mahindra Thar Roxx ने फिर जीता ग्राहकों का दिल, BNCAP से मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
Mahindra XUV400 बनी सेफ्टी में 5-स्टार SUV, बच्चों और वयस्कों के लिए पूरे सितारे
Mahindra XUV 3X0 को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, भारत NCAP ने किया क्रैश टेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited