Tata Nexon EV का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, किया ये कारनामा

Tata Nexon ने नया कारनामा कर दिखाया है जिसके चलते इस Electric SUV का नाम India Book Of Records में दर्ज किया गया है. बतौर इलेक्ट्रिक कार टाटा नैक्सॉन ईवी ने सबसे तेजी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा की है.

पूरी यात्रा के दौरान नैक्सॉन ईवी को कुल 21 बार चार्ज किया गया जिसमें 28 घंटे का समय लगा.

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन ईवी का बड़ा कारनामा
  • इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
  • कश्मीर से कन्याकुमारी सबसे तेजी में

Tata Nexon EV India Book Of Records: टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नैक्सॉन धड़ल्ले से भारत में बिक रही है और अब इस ईवी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया है. नैक्सॉन ईवी ने बतौर इलेक्ट्रिक कार सबसे जल्दी कश्मीर से कन्याकुमारी तक ड्राइव पूरी की है. यहां 4003 किमी की दूरी महज 95 घंटे और 46 मिनट में पूरी की गई. इस पूरी यात्रा के दौरान नैक्सॉन ईवी को कुल 21 बार चार्ज किया गया जिसमें 28 घंटे का समय लगा. ये रास्ता भी काफी चुनौतीपूण रहा जिसमें पहाड़ से लेकर समुद्र तट तक बहुत से रास्ते शामिल हैं.

संबंधित खबरें

कुछ दिन पहले आया नया वेरिएंट

संबंधित खबरें

टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले नैक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है जिसके साथ सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा मल्टी मोड रीजेन, क्रूज कंट्रोल, आई-टीपीएमएस और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. प्राइम के अंतर्गत सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए नए और मौजूदा ईवी ग्राहकों को नए और इंटेलिजेंट फीचर्स दिए जाने वाले हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed