दशहरे पर बुक करेंगे नई Tata Nexon EV तो कब तक मिलेगी Electric SUV की डिलीवरी
Tata Motors ने 14 सितंबर 2023 से ही नई Nexon EV Facelift की बिक्री शुरू की है और अब इसकी जोरदार डिमांड मिलने लगी है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी अगर आप दशहरे पर बुक करेंगे तो क्रिसमस पर डिलीवरी मिलेगी।
दशहरे पर इसकी बुकिंग करते हैं तो नई नैक्सॉन ईवी की डिलीवरी आपको क्रिसमस के आस-पास मिलेगी।
- टाटा नैक्सॉन ईवी पर लंबी वेटिंग
- कल बुकिंग, क्रिसमस पर मिलेगी
- भारत में ईवी की जोरदार डिमांड
Tata Nexon EV Waiting: नैक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है और इसकी जोरदार डिमांड जारी है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही नैक्सॉन ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल देश में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 19.94 लाख तक जाती है। अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 8 हफ्ते की वेटिंग कई बड़े शहरों में मिलने लगी है, यानी अगर दशहरे पर इसकी बुकिंग करते हैं तो नई नैक्सॉन ईवी की डिलीवरी आपको क्रिसमस के आस-पास मिलेगी। हालांकि राज्य, शहर और डीलरशिप के हिसाब से इसमें बदलाव हो सकता है।
कितनी बढ़ी कार की रेंज
नई टाटा नैक्सॉन ईवी को अब प्राइम और मैक्स की जगह लॉन्ग रेंज और मिड रेंज नामक वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज भी 12 किमी बढ़कर सिंगल चार्ज में 465 किमी हो गई है। मिड रेंज वेरिएंट की बात करें जो इसकी रेंज 13 किमी बढ़कर 325 किमी तक पहुंच गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी बैटरी की ताकत भी बढ़ा दी गई है और अब ये 106.4 किलोवाट ताकत और 2,500 एनएम पीक टॉर्क बनाती है। सिर्फ 8.9 सेकंड में ही नई नैक्सॉन ईवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
1 घंटे से भी कम में फुल चार्ज
टाटा मोटर्स ने नई नैक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड को 120 किमी/घंटा से बढ़ाकर 150 किमी/घंटा कर दिया है। नई ईवी के मीडियम रेंज को भी अब 7.2 किलोवाट चार्जिंग दी गई है और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 56 मिनट में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इस कार से इलेक्ट्रिक डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं, वहीं अन्य इलेक्ट्रिक कार भी इससे चार्ज होती हैं। कुल मिलाकर ये एक पैसा वसूल इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है जिसे पहले से भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने नई जिम्नी पर दिया बंपर डिस्काउंट, 1 लाख रुपये तक मिली छूट
फीचर्स से लोडेड है नई ईवी
टाटा नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक्सप्रेस कूलिंग और ऑटो डिफॉगर जैसे कई फीचर्स मिले हैं। सेफ्टी की बात करें तो 6 एयरबैग्स, आईसोफिक्स, एबीएस और ईएसपी, 360 डिग्री कैमरा के साथ अगले और पिछले सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिले हैं। इसके अलावा हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, ऑटो व्हीकल होल्ड और आई-टीपीएमएस जैसे हाइटेक सेफ्टी फीचर्स भी कार को मिले हैं।
केबिन पर डालें एक नजर
नई टाटा नैक्सॉन ईवी का केबिल भी बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई नैक्सॉन ईवी को खूब सारे टेक फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है जो पिछले वाले से 45 फीसदी बड़ा है। नई ईवी को 320 वाट का हार्मन से लिया गया जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है जो 5 स्पीकर्स से लैस है। नए डिजिटल कंसोल से इसके केबिन में बड़ा निखार आया है और ड्राइव करने वाले को अब डिस्प्ले नेविगेशन भी मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
2025 Toyota Camry का इंटीरियर आया सामने, आज लॉन्च होने वाली है ये महंगी सेडान
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited