नई Tata Nexon Facelift का इंटीरियर आया सामने, जोरदार फीचर्स से लैस होगी SUV
Tata Motors लगातार नई Nexon Facelift की टेस्टिंग कर रही है और हाल में इस एसयूवी का केबिन स्पाय फोटोज में सामने आ गया है। कंपनी संभवतः जुलाई 2023 में नई कार भारत में लॉन्च करने वाली है जो काफी बदली गई है।
सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स नई 2023 नैक्सॉन फेसलिफ्ट को जुलाई में लॉन्च करने वाली है।
- टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट का केबिन स्पॉट
- जोरदार फीचर्स से लैस होगी नई एसयूवी
- जुलाई 2023 में हो सकती है देश में लॉन्च
Tata Nexon Facelift Interior: टाटा मोटर्स बहुत जल्द नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार भारतीय सड़कों पर जारी है। हाल में फेसलिफ्ट मॉडल का केबिन नजर आया है जिसमें नई एसयूवी के फीचर्स की बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स नई 2023 नैक्सॉन फेसलिफ्ट को जुलाई में लॉन्च करने वाली है। इसे बिल्कुल नई डिजाइन और स्टाइल के साथ मार्केट में लाया जा रहा है। नई नैक्सॉन मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से नई कार बहुत प्रेरित नजर आ रही है।
किन फीचर्स से लैस होगी एसयूवी?
संबंधित खबरें
नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें सबसे दिलचस्प बड़े साइज का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आ रहा है जो मौजूदा एसयूवी में मिलने वाले 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम से बड़ा है। इसके अलावा हाल में कंपनी ने हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन में जो पतला इंटरफेस दिया है, वो भी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ दिया जा सकता है। कंपनी ने यहां नई दो स्पोक वाली फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दी है जो टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित लगती है।
और कौन सी गाड़ियां ला रही टाटा?
टाटा मोटर्स 2023 के मध्य, अंत और 2024 की शुरुआत तक कई नई गाड़ियां भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इनमें ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई टाटा कर्व शामिल है जिसका डेब्यू अगले साल होने वाला है। इसके अलावा कंपनी टाटा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ ईवी मॉडल्स भी पेश करने वाली है। हालांकि सबसे पहले नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट ही लॉन्च की जाने वाली है जिसकी बुकिंग्स संभवतः जून 2023 में शुरू की जा सकती है।
कितनी अलग है नैक्सॉन फेसलिफ्ट
नई जनरेशन टाटा नैक्सॉन के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिला है जो एलईडी डीआरएल के साथ दिखाई दिया है। यहां नए अलॉय व्हील्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी नजर आए हैं, इसके अलावा नई नैक्सॉन अब बहुत कुछ सफारी और हैरियर एसयूवी जैसी दिखने लगी है। कार के पिछले हिस्से में नए एलईडी टेललैंप्स लगे हैं जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी पतले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले हिस्से में दोनों लाइट्स को जोड़ता एक लाइटबार दिया जाएगा।
कैसा होगा इंटीरियर और इंजन
नई नैक्सॉन के साथ अपडेटेड इंटीरियर मिलने वाला है जो नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड डिजाइन के साथ आएगा। यहां 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जो नए पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का साथी बनेगा। 2023 नैक्सॉन को 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जो 108 बीएचपी ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। टाटा मोटर्स यहां नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो 123 बीएचपी ताकत और 225 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
Suzuki Access 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत समाएगी आपके बजट में
Royal Enfield Himalayan के पसीने छुड़ा सकती है, Auto Expo 2025 में नजर आई BMW की ये बाइक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited