नई Tata Nexon Facelift का इंटीरियर आया सामने, जोरदार फीचर्स से लैस होगी SUV

Tata Motors लगातार नई Nexon Facelift की टेस्टिंग कर रही है और हाल में इस एसयूवी का केबिन स्पाय फोटोज में सामने आ गया है। कंपनी संभवतः जुलाई 2023 में नई कार भारत में लॉन्च करने वाली है जो काफी बदली गई है।

सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स नई 2023 नैक्सॉन फेसलिफ्ट को जुलाई में लॉन्च करने वाली है

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट का केबिन स्पॉट
  • जोरदार फीचर्स से लैस होगी नई एसयूवी
  • जुलाई 2023 में हो सकती है देश में लॉन्च

Tata Nexon Facelift Interior: टाटा मोटर्स बहुत जल्द नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार भारतीय सड़कों पर जारी है। हाल में फेसलिफ्ट मॉडल का केबिन नजर आया है जिसमें नई एसयूवी के फीचर्स की बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स नई 2023 नैक्सॉन फेसलिफ्ट को जुलाई में लॉन्च करने वाली है। इसे बिल्कुल नई डिजाइन और स्टाइल के साथ मार्केट में लाया जा रहा है। नई नैक्सॉन मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से नई कार बहुत प्रेरित नजर आ रही है।

संबंधित खबरें

किन फीचर्स से लैस होगी एसयूवी?

संबंधित खबरें

नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें सबसे दिलचस्प बड़े साइज का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आ रहा है जो मौजूदा एसयूवी में मिलने वाले 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम से बड़ा है। इसके अलावा हाल में कंपनी ने हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन में जो पतला इंटरफेस दिया है, वो भी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ दिया जा सकता है। कंपनी ने यहां नई दो स्पोक वाली फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दी है जो टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित लगती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed