Tata Nexon को फिर मिली 5-Star Rating, बच्चों की रेफ्ट में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स

Tata Nexon GNCAP 5 Star Safety Rating: Tata Motors ने नई Nexon Facelift सितंबर 2023 में लॉन्च की थी और अब कंपनी ने इस SUV के लिए 5-Star Rating हासिल कर ली है। Global NCAP ने इसे चाइल्ड सेफ्टी में अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग दी है।

2018 में भी ग्लोबल एनकैप ने नैक्सॉन को 5-स्टार रेटिंग ही दी थी

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन फिर बनी 5-स्टार
  • ग्लोबल एनकैप ने दी नई रेटिंग
  • चाइल्ड सेफ्टी में सर्वाधिक अंक

Tata Nexon GNCAP 5 Star Safety Rating: सेफ्टी के मामले में टाटा मोटर्स की कारें लंबे समय से जलवा बिखेरती आ रही हैं। अब कंपनी की नई नैक्सॉन एसयूवी ने फिर एक कारनामा कर दिखाया है। हाल में ग्लोबल एनकैप द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। 2018 में भी ग्लोबल एनकैप ने नैक्सॉन को 5-स्टार रेटिंग ही दी थी। ताजा क्रैश टेस्ट रिपोर्ट सितंबर 2023 के बाद बनाए गए मॉडल्स का किया गया है, इसके साथ कंपनी ने दो और कारें - हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी को भी क्रैश टेस्ट के लिए भेजा है।

किसके लिए कितने अंक

ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में नैक्सॉन फेसलिफ्ट को बच्चों की सुरक्षा में अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। 10 साल पहले सेफर कार्स फॉर इंडिया कैम्पेन शुरू किया गया था, इसमें अब तक चाइल्ड सेफ्टी के लिए टाटा नैक्सॉन को सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिले हैं। वयस्कों की सुरक्षा के लिए एसयूवी को कुल 34 में से 32.22 अंक मिले हैं, वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 44.52 अंक दिए गए हैं। इसे मिलाकर नैक्सॉन फेसलिफ्ट को 5 सितारा सेफ्टी रेटिंग मिली है।

End Of Feed