Tata Nexon का माइलेज अब छुएगा आसमान, सितंबर में लॉन्च होने वाला है CNG वेरिएंट

Tata Nexon iCNG Launch Timeline: टाटा मोटर्स सितंबर 2024 में नई नैक्सॉन सीएनजी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली नई टाटा कर्व के बाद ये कंपनी की ओर से बहुत महत्वपूर्ण लॉन्च होगा। कुल मिलाकर कई नए प्रोडक्ट्स के साथ टाटा मोटर्स त्योहारी सीजन में धमाल मचाएगी।

कई नए प्रोडक्ट्स के साथ टाटा मोटर्स त्योहारी सीजन में धमाल मचाएगी

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन सीएनजी जल्द होगी लॉन्च
  • 7 अगस्त को लॉन्च होगी नई कर्व SUV
  • सितंबर में नैक्सॉन सीएनजी लॉन्च होगी

Tata Nexon iCNG Launch Timeline: टाटा मोटर्स लगातार भारतीय मार्केट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है और इन्हीं नई कारों के साथ त्योहारों के सीजन में धूम मचाएगी। 7 अगस्त को टाटा कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च होने वाली है, वहीं सितंबर में नैक्सॉन का सीएनजी वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट एसयूवी पर सीएनजी वेरिएंट आधारित है। ये एसयूवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें सीएनजी फिटमेंट के लिए इंजन में जरूरी बदलाव किए गए हैं। लॉन्च होने के बाद नैक्सॉन भारत की पहली एसयूवी बन जाएगी जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ईवी, मैनुअल, एएमटी और डीसीटी वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

डुअल सिलेंडर सीएनजी सेटअप

टाटा नैक्सॉन सीएनजी के साथ भारत का पहला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो सीएनजी से चलता है। इसके अलावा नई कार को बहुत से नए फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा ने नई नैक्सॉन आईसीएनजी के साथ हालिया कारों की तर्ज पर डुअल-सिलेंडर सीएनजी सेटअप दिया है जिसकी क्षमता कुल 60 लीटर है। यानी आप एक बार एसयूवी को फुल टैंक कराने पर लंबी दूरी तय कर सकेंगे। इसके अलावा सीएनजी कारों की सबसे बड़ी समस्या यानी बूट स्पेस ना मिलने का भी यहां हल निकल आया है। एसयूवी के साथ 230 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

End Of Feed