टाटा ने नैक्सॉन को दिया एक और अपडेट, कार में अब मिलेगी पनारोमिक सनरूफ

टाटा नैक्सॉन को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने भारत की इस पसंदीदा कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को अपडेट दिया था। अब कंपनी एक बार फिर नैक्सॉन को एक नया अपडेट देने जा रही है। हालांकि इस बार यह अपडेट सिर्फ टॉप-स्पेक वेरिएंट में ही देखने को मिलेगा।

टाटा ने नैक्सॉन को दिया एक और अपडेट, कार में अब मिलेगी पनारोमिक सनरूफ

Tata Nexon: भारत में SUVs की पसंद लगातार बढ़ रही है। टाटा नैक्सॉन एक ऐसी ही SUV है, जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। एडवांस्ड फीचर्स से लोडेड यह SUV सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है। हाल ही में टाटा ने अपनी इस दमदार कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को नए एंट्री लेवल मॉडल का अपडेट दिया था। लगता है कि कंपनी अब नैक्सॉन को एक और बड़ा अपडेट देने जा रही है। हालांकि यह अपडेट आपको सिर्फ नैक्सॉन के टॉप मॉडल्स में ही देखने को मिलेगा। इंटरनेट पर फिलहाल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो के अनुसार कंपनी जल्द ही नैक्सॉन को पनारोमिक सनरूफ प्रदान कर सकती है।

वीडियो में क्या-क्या दिखा?

फिलहाल इस सेगमेंट में पनारोमिक सनरूफ सिर्फ महिंद्रा XUV 3XO में ही देखने को मिलती है। पनारोमिक सनरूफ के अलावा कार में कुछ अन्य बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है और अन्य सभी फीचर्स वही हैं जो आपको नैक्सॉन के वर्तमान मॉडल में देखने को मिलते हैं। अगर नैक्सॉन में पनारोमिक सनरूफ का ऑप्शन देखने को मिलता है तो कीमत में भी थोड़ी-बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

End Of Feed