Tata Nexon की ताबड़तोड़ बिक्री जारी, बन गई 6 लाख ग्राहकों की फैमिली एसयूवी

Tata Motors ने भारत में Nexon SUV की 6 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। 2017 में लॉन्च हुई इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की 5 लाख यूनिट पिछले साल तक बिकी थी, वहीं बाकी 1 लाख 1 साल में बिक गईं।

इस एसयवी की अब तक 6 ाख यूिट बेने का आंड़ा Tata ने ार कर िया

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन की 6 लाख यूनिट बिकी
  • 2017 में लॉन्च हुई सबकॉम्पैक्ट SUV
  • पूरी तरह पैसा वसूल है टाटा नैक्सॉन
Tata Nexon Sales Milestone: टाटा नैक्सॉन एसयूवी देश के ग्राहकों की पसंदीदा कारों में एक है और कंपनी ने इसकी बिक्री में एक और मील का पत्थर रख दिया है। 2017 में पहली बार लॉन्च हुई इस एसयूवी की अब तक 6 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा कंपनी ने पार कर लिया है। बता दें कि पिछले साल ही टाटा ने 5 लाख नैक्सॉन बिकने की जानकारी दी थी और एक साल में अगली 1 लाख एसयूवी कंपनी ने बेच ली हैं। ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी इंजन और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में बिकती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख से 14.74 लाख रुपये के बीच होगी। नैक्सॉन के ईंधन से चलने वाली इस एसयूवी का ये पूरा आंकड़ा है।
संबंधित खबरें

कितनी अलग दिखती है

नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट का स्टाइल और डिजाइन कर्व और हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। एसयूवी का चेहरा पहले से आकर्षक हुआ है और यहां आपको नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स भी मिले हैं। इसके अलावा सबसे पहले नजर में आने वाली चीच इसके हेडलैंप्स हैं जो एक एलईडी लाइटबार से जुड़े हुए है। ये एलईडी बार कार के पूरे अगले हिस्से को घेरता है। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो इसके टेललैंप्स और रिवर्स लाइट अब कार के बुपर पर लगाए गए हैं। कुल मिलाकर अगला और पिछला हिस्सा ठीक दिख रहा है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी जल्द ला रही है अपनी पहली और शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी, देगी लंबी रेंज
संबंधित खबरें
End Of Feed