होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मिडिल क्लास की Tata Nexon फिर से 5-स्टार, जानें बच्चों और वयस्कों के लिए कितनी सेफ

Tata Nexon BNCAP Safety Rating: भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी ने हाल में नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट का भी क्रैश टेस्ट करके देखा है। इस टेस्ट में बीएनसीएपी ने नई नैक्सॉन एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इस एसयूवी को वयस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए 5 सितारा रेटिंग दी गई है।

Tata Nexon SUV BNCAP Safety RatingTata Nexon SUV BNCAP Safety RatingTata Nexon SUV BNCAP Safety Rating

Crash Test में BNCAP ने नई Nexon SUV को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है

मुख्य बातें
  • Tata Nexon 5 Star Safety Rating
  • भारत NCAP ने दी ये सुरक्षा रेटिंग
  • Curvv और Curvv EV भी 5-स्टार

Tata Nexon BNCAP Safety Rating: भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी ने टाटा कर्व और कर्व ईवी के अलावा हाल में नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट का भी क्रैश टेस्ट करके देखा है। इस टेस्ट में बीएनसीएपी ने नई नैक्सॉन एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इस एसयूवी को वयस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए 5 सितारा रेटिंग दी गई है। नैक्सॉन को वयस्कों की सेफ्टी के लिए 32 में से कुल 29.41 अंक दिए गए हैं, वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए एसयूवी को 49 में से 43.83 अंक प्राप्त हुए हैं। क्रैश टेस्ट में इस कार को काफी सुरक्षित पाया गया है।

पिछले साल मिला फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट सितंबर 2023 में लॉन्च की थी जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 7.99 लाख रुपये है। कंपनी द्वारा इस कार को दिया गया ये दूसरा फेसलिफ्ट है, इससे पहले टाटा ने 2020 में नैक्सॉन को बदले हुए अंदाज में पेश किया था। नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ कंपनी ने नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट भी लॉन्च की थी जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 12.49 लाख रुपये है। अब इस कार की सेफ्टी रेटिंग ने फिर एक बार टाटा की मजबूत बिल्ड क्वालिटी को दर्शाया है।

कितनी अलग दिखती है

नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट का स्टाइल और डिजाइन कर्व और हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। एसयूवी का चेहरा पहले से आकर्षक हुआ है और यहां आपको नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स भी मिले हैं। इसके अलावा सबसे पहले नजर में आने वाली चीज इसके हेडलैंप्स हैं जो एक एलईडी लाइटबार से जुड़े हुए है। ये एलईडी बार कार के पूरे अगले हिस्से को घेरता है। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो इसके टेललैंप्स और रिवर्स लाइट अब कार के बुपर पर लगाए गए हैं। कुल मिलाकर अगला और पिछला हिस्सा ठीक दिख रहा है।

End Of Feed