2023 Tata Harrier की बुकिंग हुई शुरू, लग्जरी कारों वाले फीचर्स के साथ आएगी

Tata Motors ने एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS से लैस 2023 Harrier SUV के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इससे पहले ये SUV सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस थी, अब इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिला है.

2023 Tata Harrier Bookings Open

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई हैरियर एसयूवी को शोकेस किया था

मुख्य बातें
  • नई टाटा हैरियर की बुकिंग हुई शुरू
  • जल्द लॉन्च होगी 2023 टाटा हैरियर
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिटस्म मिला

2023 Tata Harrier Bookings Open: टाटा मोटर्स ने मिड साइज एसयूवी मार्केट की बड़ी खिलाड़ी हैरियर के नए मॉडल की बुकिंग लेना शुरू ककर दिया है. इस बार कंपनी 2023 हैरियर के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स देने वाली है जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडास और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई हैरियर एसयूवी को शोकेस किया था जिसकी सड़क पर दमदार मौजूदगी ग्राहकों को अपनी ओर खासा आकर्षित करती है.

ADAS है सबसे बड़ा हाइलाइट

टाटा ने नई हैरियर के साथ जितने भी नए फीचर्स दिए हैं उनके सबसे ज्यादा अहम एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस है. इस सेफ्टी फीचर के अंतर्गत सामने से होने वाली टक्कर की चेतावनी, लेन बदलने की चेतावनी, आपातकालीन स्थिति में स्वतः लगने वाले ब्रेक्स, ट्रैफिक साइन पहचानने की क्षमता, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिजन वार्निंग शामिल हैं. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

कितना दमदार होगा इंजन

टाटा मोटर्स ने नई 2023 हैरियर के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है, इससे पहले पेट्रोल मॉडल के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क कन्वर्टर ही उपलब्ध थे. एसयूवी को क्रेयोटेक 10 टर्बोचार्ज्ड बीएस6 फेस 2 डीजल इंजन दिया गया है जो करीब 167 एचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई हैरियर ब्लैक, ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, रेड, व्हाइट और ग्रे कलर्स में मिलेगी और भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हैक्टर, ह्यून्दे क्रेटा, जीप कम्पास और किआ सेल्टोस से होगा.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited