टाटा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए तैयार कर रही जोरदार नेटवर्क, जानें प्लान

Tata Motors के इलेक्ट्रिक वाहन धड़े Tata Power ने EV Charging के Network को मजबूत बनने के लिए इंडियन ऑयल से हाथ मिलाया है। इस बात का ये मतलब हुआ कि अब पेट्रोल पंप पर ईवी मालिकों को फास्ट चार्जर मिलेंगे।

Tata Power Joins Hands With Indian Oil Corporation

कंपनी तेज और काफी तीव्र गति से चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।

मुख्य बातें
  • टाटा पावर बढ़ा रही चार्जिंग नेटवर्क
  • इंडियन ऑयल से किया गया करार
  • 500 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी कंपनी

Tata Power Charging Station: टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सोल्यूशंस देश भर में 500 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है। कंपनी तेज और काफी तीव्र गति से चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। टाटा पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी आईओसी के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाएगी।

टाटा ने किया करार

बयान के अनुसार, टाटा पावर समूह की कंपनी और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग समाधान प्रदान करने वाली टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लि. और सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (आईओसीएल) ने देशभर में तेज और अति तीव्र इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग के लिए स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी स्टॉक क्लियरेंस सेल, इसी महीने खरीद पर बचा सकते हैं 2.30 लाख रुपये

पर्यावरण के लिए अच्छा

ये ईवी चार्जिंग पॉइंट मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, सलेम-कोच्चि हाईवे, गुंटूर-चेन्नई हाईवे और जैसे प्रमुख राजमार्गों पर स्थापित किए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक चार्जर होने से आने वाले समय में ग्राहकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। ये ना सिर्फ पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा होगा, बल्कि हजारों करोड़ रुपये के ईंधन की निर्भरता भी खत्म हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited