क्रेटा-ब्रेजा-नैक्सॉन नहीं, ये पैसा वसूल कार बनी 2025 के पहले हाफ की बेस्ट सेलर
Tata Punch Best Seller: वित्त वर्ष 2025 की पहली छ:माही में ह्यून्दे क्रेटा, मारुति ब्रेजा या टाटा नैक्सॉन नहीं, बल्कि ये खास एसयूवी बेस्ट सेलर बनी है। यहां हम आपको बता रहे हैं टाटा पंच के बारे में जो इस समय ही सबसे पैसा वसूल कारों में एक है। टाटा पंच की 1,01,820 यूनिट अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच बेच ली हैं।
टाटा पंच की 1,01,820 यूनिट अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच बेच ली हैं।
- टाटा पंच बनी बेस्ट सेलर एसयूवी
- अप्रैल से सितंबर तक का आंकड़ा
- वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही
Tata Punch Best Seller: भारतीय ग्राहकों ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छ:माही में ह्यून्दे क्रेटा, मारुति ब्रेजा या टाटा नैक्सॉन नहीं, बल्कि इस खास एसयूवी को बेस्ट सेलर बनाया है। यहां हम आपको बता रहे हैं टाटा पंच के बारे में जो इस समय ही सबसे पैसा वसूल कारों में एक है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जोरदार मुकाबले के बावजूद टाटा पंच की 1,01,820 यूनिट अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच बेच ली हैं। दूसरे नंबर पर नई जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा आई है जिसकी 96,416 यूनिट इसी दौरान बिकी हैं। फिर मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का नंबर आता है जिनकी क्रमशः 93,659, 81,293 और 73,841 यूनिट बिकी हैं।
जल्द ही 6 एयरबैग मिलेंगे
पिछले साल शुरू हुए भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की बात का खुलासा हुआ है, कंपनी ने इस क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग्स वाली पंच को भेजा है। यानी 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली इस कार को 6 एयरबैग्स जल्द मिलने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।
ये भी पढ़ें : Mahindra जल्द लाने वाली है नई XUV 3X0 इलेक्ट्रिक, देश में टेस्टिंग करती दिखी EV
सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध
टाटा पंच सीएनजी के साथ समान 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पंच के पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है। ये इंजन सीएनजी वेरिएंट में 73.3 एचपी ताकत और 103 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। टाटा की बाकी सीएनजी कारों की तरह पंच को भी सीएनजी पर स्टार्ट किया जा सकता है, ये फीचर मारुति सुजुकी और ह्यून्दे इंडिया की किसी कार में अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। कार को 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिले हैं जिससे इसका बूट स्पेस काफी बढ़ गया है और ये 210 लीटर है।
एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स
नई टाटा पंच सीएनजी के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिवाय आईसीएनजी बैज के। इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये मौजूदा मॉडल वाले 7-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच अलॉय व्हील्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर और सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है। इसका सीधा मुकाबला ह्यून्दे एक्सटर सीएजी से शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited