क्रेटा-ब्रेजा-नैक्सॉन नहीं, ये पैसा वसूल कार बनी 2025 के पहले हाफ की बेस्ट सेलर

Tata Punch Best Seller: वित्त वर्ष 2025 की पहली छ:माही में ह्यून्दे क्रेटा, मारुति ब्रेजा या टाटा नैक्सॉन नहीं, बल्कि ये खास एसयूवी बेस्ट सेलर बनी है। यहां हम आपको बता रहे हैं टाटा पंच के बारे में जो इस समय ही सबसे पैसा वसूल कारों में एक है। टाटा पंच की 1,01,820 यूनिट अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच बेच ली हैं।

टाटा पंच की 1,01,820 यूनिट अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच बेच ली हैं

मुख्य बातें
  • टाटा पंच बनी बेस्ट सेलर एसयूवी
  • अप्रैल से सितंबर तक का आंकड़ा
  • वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही

Tata Punch Best Seller: भारतीय ग्राहकों ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छ:माही में ह्यून्दे क्रेटा, मारुति ब्रेजा या टाटा नैक्सॉन नहीं, बल्कि इस खास एसयूवी को बेस्ट सेलर बनाया है। यहां हम आपको बता रहे हैं टाटा पंच के बारे में जो इस समय ही सबसे पैसा वसूल कारों में एक है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जोरदार मुकाबले के बावजूद टाटा पंच की 1,01,820 यूनिट अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच बेच ली हैं। दूसरे नंबर पर नई जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा आई है जिसकी 96,416 यूनिट इसी दौरान बिकी हैं। फिर मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का नंबर आता है जिनकी क्रमशः 93,659, 81,293 और 73,841 यूनिट बिकी हैं।

जल्द ही 6 एयरबैग मिलेंगे

पिछले साल शुरू हुए भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की बात का खुलासा हुआ है, कंपनी ने इस क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग्स वाली पंच को भेजा है। यानी 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली इस कार को 6 एयरबैग्स जल्द मिलने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

End Of Feed