जनवरी से जुलाई के बीच बेस्ट सेलर बनी Tata Punch, दो धुरंधर कारों को पछाड़ा

Tata Punch Became Best Seller: टाटा मोटर्स की पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी जनवरी से जुलाई 2024 के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। पंच ने इसके सबसे नजदीकी मुकाबले मारुति सुजुकी वैगनआर को पीछे छोड़ा है। जनवरी से जुलाई 2024 के बीच टाटा मोटर्स ने पंच की करीब 1.26 लाख लाख यूनिट बेची हैं।

टाटा पंच की कुल बिक्री में सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लगभग 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है

मुख्य बातें
  • जनवरी से जुलाई की बेस्ट सेलर टाटा पंच
  • इस दौरान बिकी पंच की 1.26 लाख यूनिट
  • वैगनआर और क्रेटा को पछाड़ बनी नंबर 1

Tata Punch Became Best Seller: टाटा पंच भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर हो चुकी है और जनवरी से लेकर जुलाई 2024 की कुल बिक्री में ये कॉम्पैक्ट एसयूवी पहले नंबर पर आई है। पंच ने इसके सबसे नजदीकी मुकाबले मारुति सुजुकी वैगनआर को पीछे छोड़ा है। जनवरी से जुलाई 2024 के बीच टाटा मोटर्स ने पंच की करीब 1.26 लाख लाख यूनिट बेची हैं। दूसरे स्थान पर वैगनआर आई है जिसकी कुल 1.16 लाख यूनिट इस दौरान बिकी हैं। बता दें कि टाटा पंच की कुल बिक्री में सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लगभग 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस लिस्ट में तीसरा स्थार ह्यून्दे क्रेटा ने बताया है जिसकी 1,08,698 यूनिट जनवरी से जुलाई 2024 के बीच बिकी है।

जल्द ही 6 एयरबैग मिलेंगे

पिछले साल शुरू हुए भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की बात का खुलासा हुआ है, कंपनी ने इस क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग्स वाली पंच को भेजा है। यानी 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली इस कार को 6 एयरबैग्स जल्द मिलने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

End Of Feed