Tata Punch ने Maruti Swift को पछाड़ा, बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Tata Punch Best Seller In June 2024: टाटा मोटर्स की पंच लॉन्च के बाद से ही मार्केट पर छाई हुई है। जून 2024 में बिक्री की बात करें तो पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी ने इस लिस्ट में टॉप पर बनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी पछाड़ दिया है। कुल मिलाकर ये पूरी तरह पैसा वसूल कार है।

िछल महीन पंच की 18,238 यूनिट बिकी हैं, वह ्विफ बिक्री 16,422 यूनि पर ही सिम है

मुख्य बातें
  • टाटा पंच बनी जून की बेस्ट सेलर
  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पछाड़ा
  • फुल पैसा वसूल है कॉम्पैक्ट SUV

Tata Punch Best Seller In June 2024: भारतीय मार्केट में टाटा पंच ने अपनी जोरदार पकड़ बना ली है। जून 2024 में बिक्री की बात करें तो पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी ने इस लिस्ट में टॉप पर बनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी पछाड़ दिया है। पिछले महीने पंच की 18,238 यूनिट बिकी हैं, वहीं स्विफ्ट की बिक्री 16,422 यूनिट पर ही सिमट गई है। टाटा ने कुछ समय पहले ही पंच के वेरिएंट्स में बड़े बदलाव किए हैं ताकि इन्हें चुनते समय असमंजस की स्थिति ना बने। कंपनी ने इस कार के 10 वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है और इसकी जगह सिर्फ 3 नए वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। बंद हुए वेरिंट्स में 8 केमो एडिशन हैं, वहीं क्रिएटिव डुअल-टोन और क्रिएटिव एमटी डुअल-टोन की बिक्री भी बंद कर दी गई है।

जल्द ही 6 एयरबैग मिलेंगे

पिछले साल शुरू हुए भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की बात का खुलासा हुआ है, कंपनी ने इस क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग्स वाली पंच को भेजा है। यानी 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली इस कार को 6 एयरबैग्स जल्द मिलने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

End Of Feed