पहले से धाकड़ टाटा पंच अब दिखने में हुई और भी कातिल, इस कीमत पर लॉन्च हुआ केमो एडिशन

भारतीय ग्राहकों को खासा पसंद आ रही टाटा पंच का केमो एडिशन कंपनी ने देश में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे सिर्फ एक रंग में पेश किया है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है.

टाटा मोटर्स की पैसेंजर वाहन बिक्री का करीब 24 फीसदी हिस्सा इसी कार से आता है

मुख्य बातें
  • टाटा पंच का केमो एडिशन देश में लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.85 लाख
  • दिखने में बहुत सुंदर है टाटा पंच केमो

Tata Punch Camo Edition Launched In India: टाटा मोटर्स ने करीब एक साल पहले पंच माइक्रो एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की थी और अब कंपनी ने इसकी बिक्री का एक साल पूरा होने की खुशी में टाटा पंच का नया केमो एडिशन लॉन्च किया है. बता दें कि टाटा पंच लॉन्च के बाद से ही देश के ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और फिलहाल टाटा मोटर्स की पैसेंजर वाहन बिक्री का करीब 24 फीसदी हिस्सा इसी कार से आता है. पंच केमो एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.63 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें

दिखने में काफी खूबसूरत है केमो

संबंधित खबरें

टाटा मोटर्स ने पंच केमो एडिशन को इकलौते और बिल्कुल नए फॉलिएज ग्रीन रंग में पेश किया है जो दिखने में छोटे आकार की इस कार को काफी खूबसूरत बनाता है. नया स्पेशल एडिशन डुअल टोन पिआनो ब्लैक और प्रिस्टाइन व्हाइट छत के कॉम्बिनेशन में आता है. बाहरी हिस्से के अलावा कार के इंटीरियर को मिलिट्री ग्रीन कलर के साथ केमुफ्लाज सीट कवर्स दिए गए हैं. इसके अलावा मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों मॉडल्स में इसे केमो बैजिंग दी गई है.

संबंधित खबरें
End Of Feed