Tata Punch का Camo Edition दोबारा हुआ लॉन्च, फेस्टिव सीजन में आई नई SUV

Tata Punch Camo Edition Relaunched: ये लिमिटेड एडिशन है जिसे सीवीड ग्रीन पेंट में पेश किया गया है। टाटा पंच कैमो एडिशन को सिर्फ अकंपलिश्ड और क्रिएटिव वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों से लैस है। मैनुअल ट्रांसमिशन में इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये है जो एएमटी के लिए 9.05 लाख रुपये तक जाती है।

मैनुअल ट्रांसमिशन में इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • Tata Punch Camo Edition लॉन्च
  • 8.45 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • अकंपलिश्ड और क्रिएटिव वेरिएंट में पेश
Tata Punch Camo Edition Relaunched: टाटा मोटर्स की पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी जगह काफी मजबूत कर ली है। अब कंपनी ने पंच का कैमो एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये लिमिटेड एडिशन है जिसे सीवीड ग्रीन पेंट में पेश किया गया है। टाटा पंच कैमो एडिशन को सिर्फ अकंपलिश्ड और क्रिएटिव वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों से लैस है। मैनुअल ट्रांसमिशन में इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये है जो एएमटी के लिए 9.05 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

कितना स्पेशल है कैमो एडिशन

टाटा पंच कैमो एडिशन को एक्सक्लूसिव डुअल टोन पेंट स्कीम दी गई है जिसके साथ ग्रीन बॉडी को कंट्रास्ट करती सफेद रूफ दी गई है। इसे खास बनाने के लिए नए 16 इंच के चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स और कैमो थीम की अपहोल्स्ट्री दी गई है। फीचर्स की बात करें तो स्पेशल एडिशन के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिले हैं। इसके अलावा कार को वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, फास्ट सी-टाइप चार्जर और सेंटर कंसोल के साथ आर्मरेस्ट दिया गया है।
End Of Feed