टाटा पंच सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू

Tata Punch CNG Launched: टाटा पंच सीएनजी लॉन्च टाटा मोटर्स ने भारत में नई पंच सीएनजी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है।

टाटा पंच सीएनजी

मुख्य बातें
  • टाटा पंच सीएनजी भारत में लॉन्च
  • 7.10 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • डुअल सिलेंडर सीएनजी सेटअप मिला

Tata Punch CNG Launched: टाटा पंच सीएनजी लॉन्च टाटा मोटर्स ने भारत में नई पंच सीएनजी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है। इस मिनी एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट का टॉप मॉडल ग्राहकों को 9.68 लाख रुपये में पड़ेगा। कंपनी ने इस कार को तीन ट्रिम्स - प्योर, ऐडवेंचर और अकॉम्पलिश्ड में पेश किया है, हालांकि कंपनी ने पंच के टॉप मॉडल के सीएनजी विकल्प नहीं दिया है। डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ ये टाटा मोटर्स की चौथी कार है जिसे टिआगो, टिगोर और अल्ट्रोज सीएनजी के साथ बेचा जा रहा है। बता दें कि पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले टाटा पंच सीएनजी 1.60 लाख रुपये महंगी है।

कितना दमदार है सीएनजी इंजन

टाटा पंच सीएनजी के साथ समान 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पंच के पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है। ये इंजन सीएनजी वेरिएंट में 73.3 एचपी ताकत और 103 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। टाटा की बाकी सीएनजी कारों की तरह पंच को भी सीएनजी पर स्टार्ट किया जा सकता है, ये फीचर मारुति सुजुकी और ह्यून्दे इंडिया की किसी कार में अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। कार को 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिले हैं जिससे इसका बूट स्पेस काफी बढ़ गया है और ये 210 लीटर है।

एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स

End Of Feed