2024 Tata Punch EV: बवाल कीमत पर लॉन्च हुई टाटा पंच इलेक्ट्रिक, अब मार्केट में मचाएगी हाहाकार

Tata Punch EV Launch 2024, On Road Price, Battery Range, Mileage and Top Speed Updates: टाटा मोटर्स ने 11 लाख रुपये से भी कम कीमत पर नई पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के हिसाब से ये कीमत फिलहाल बहुत आकर्षक नजर आ रही है क्योंकि मुकाबले में कोई है नहीं।

दिखने में नई पंच इलेक्ट्रिक बहुत कुछ अपनी बड़ी बहन टाटा नैक्सॉन ईवी जैसी हो गई है

मुख्य बातें
  • नई टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च
  • 10.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • सिंगल चार्ज में 421 किमी तक रेंज

Tata Punch EV Launch 2024 in India: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में पंच इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 21,000 रुपये टोकन राशि के साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। बिल्कुल नई पंच ईवी को बैटरी पैक के दो विकल्प दिए गए हैं, वहीं ये पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है। 50,000 ज्यादा देने पर 7.2 किलोवाट का फास्ट चार्जर और फिर से 50,000 रुपये देने पर आपको सनरूफ भी टाटा पंच ईवी के साथ मिलेगी। दिखने में नई पंच इलेक्ट्रिक बहुत कुछ अपनी बड़ी बहन टाटा नैक्सॉन ईवी जैसी हो गई है।

Tata Punch EV: इंजन की जगह रखें लगेज

नई पंच इलेक्ट्रिक टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसके अगले हिस्से में अब इंजन की जगह सामान रखने की जगह दी गई है। इसके साथ एलईडी लाइट बार, स्प्लिट हेडलैंप्स और नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ये इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी के पहले एक्टिव प्लेटफॉर्म पर बनी है, इसी पर आगामी कर्व ईवी, सिएरा ईवी और हैरियर ईवी आधारित होंगी। बता दें कि भारतीय मार्केट में इसका माहौल जोरदार होने वाला है, क्योंकि इसकी टक्कर में एमजी कॉमेट, सिट्रॉएन ईसी3 और टाटा की ही टिआगो ईवी है।

Tata Punch EV: सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

टाटा पंच ईवी के साथ दो बैटरी पैक मिले हैं जिनमें पहला 25 किलोवाट-आर क्षमता वाला है, ये सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलाई जा सकमी है। दूसरे नंबर पर 35 किलोवाट-आर बैटरी पैक आता है जो फुल चार्ज में 421 किमी तक रेंज देता है। यहां 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर के विकल्प मिले हैं। पंच ईवी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, इसकी मदद से ईवी को 10-80 प्रतिशत तक सिर्फ 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

End Of Feed