Tata Punch इलेक्ट्रिक का केबिन होगा हाइटेक, मिलेगा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

Tata Motors संभवतः त्योहारों के सीजन New Punch EV लॉन्च करने वाली है जिसकी कई सारी जानकारी सामने आ चुकी है। कंपनी ने ये Electric SUV लगभग पूरी तरह तैयार कर ली है जिसमें हाइटेक फीचर्स मिलेंगे।

ाटा पंच ईवी हाल में ेसटिंग रा आई जिमे कार के ंटरियर की जानकारी सानेगई

मुख्य बातें
  • टाटा पंच ईवी का इंटीरियर दिखा
  • मिलेगा बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन
  • जोरदार फीचर्स से लैस है केबिन
Tata Punch EV: टाटा मोटर्स पंच को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है और ये कार निश्चित तौर पर बिक्री में बड़ा इजाफा करने वाली है। कंपनी लगातार इस ईवी की टेस्टिंग कर रही है और अब तक पंच इलेक्ट्रिक की कई सारी जानकारी सामने आ चुकी है। टाटा पंच ईवी हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिसमें कार के इंटीरियर की जानकारी सामने आ गई है। ताजा सामने आई जानकारी के हिसाब से पंच इलेक्ट्रिक के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए जाएंगे, इनमें से सबसे दिलचस्प 10.25-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
संबंधित खबरें

कितना खास होगा कार का केबिन

संबंधित खबरें
हाल में इंटरनेट पर सामने आए स्पाय फोटोज में पंच ईवी के केबिन को 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। ताजा जानकारी के हिसाब से नई पंच ईवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी मिलने वाला है। इस नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील को पहली बार टाटा कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था और संभवतः ये कंपनी की आने वाली सभी नई कारों में मिलने वाला है। पंच के अलावा कंपनी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ भी यही टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाने वाला है।
संबंधित खबरें
End Of Feed