लगातार जारी है Tata Punch EV की टेस्टिंग, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी eSUV

Tata Motors बहुत जल्द नई Punch EV लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया है। लॉन्च से पहले ही इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के कई फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है।

टाटा पंच ईवी हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिसमें कार के इंटीरियर की जानकारी सामनेगई है

मुख्य बातें
  • टाटा पंच ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी
  • भारत में बहुत जल्द लॉन्च होगी कार
  • कई फीचर्स की जानकारी आई सामने

Tata Punch EV Spotted: टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई पंच मिनी एसयूवी भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। इसके अलावा कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें भी जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं जिनमें नैक्सॉन ईवी और टिआगो ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी बनी हुई हैं। अब टाटा मोटर्स पंच को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और ये कार निश्चित तौर पर बिक्री में बड़ा इजाफा करने वाली है। टाटा पंच ईवी हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिसमें कार के इंटीरियर की जानकारी सामने आ गई है। इसके कई फीचर्स का पता भी लॉन्च से पहले ही लग चुका है।

कितना खास होगा कार का केबिन

हाल में इंटरनेट पर सामने आए स्पाय फोटोज में पंच ईवी के केबिन को 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील को पहली बार टाटा कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था और संभवतः ये कंपनी की आने वाली सभी नई कारों में मिलने वाला है। पंच के अलावा कंपनी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ भी यही टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाने वाला है। इसके अलावा कई सारे फीचर्स मौजूदा पंच से लेकर नई पंच ईवी में दिए जाने वाले हैं।

End Of Feed