टाटा पंच EV को ये कार दे रही चुनौती, खरीदने जा रहे हैं EV तो बेहद काम की है ये खबर!

क्या आप भी बजट में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और टाटा पंच EV आपके मन को लुभा रही है? सिट्रोन की इलेक्ट्रिक कार ec3 टाटा पंच के सामने एक प्रमुख चुनौती के रूप में मौजूद है। आइये जानते हैं कौन सी कार है आपके लिए बेहतर।

टाटा पंच EV बनाम सिट्रोन eC3, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?

अगर आप 10 लाख के बजट में एक सेफ और अच्छी इलेक्ट्रिक कार तलाश रहे हैं तो हो सकता है कि जल्द लॉन्च होने वाली टाटा पंच EV आपके मन को लुभा रही हो और आप इसे लेने के बारे में विचार कर रहे हों। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रांस की कंपनी सिट्रोन ने टाटा पंच EV के मुकाबले के लिए कुछ ही समय पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार eC3 पेश की है और यह भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आइये बिना किसी देरी के समझते हैं दोनों ही कारों के विशेष फीचर्स और जानने की कोशिश करते हैं कि कौन सी कार में आपको क्या मिलता है?

संबंधित खबरें

कीमत और रेंज

देश की राजधानी दिल्ली में टाटा पंच EV का ऑन रोड प्राइस 11.70 लाख है जबकि सिट्रोन की eC3 के लिए आपको 10.11 लाख रुपए कि कीमत ही अदा करनी पड़ती है। देश के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा की तूती बोलती है जबकि हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रोन eC3 देश की सबसे छोटी एलेक्रिक एसयूवी कार है। टाटा का कहना है कि पंच EV अपनी 25 किलोवाट की बैटरी के साथ एक बार में 315 किलोमीटर कि रेंज प्रदान करती है जबकि सिट्रोन eC3 आपको 327 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसके साथ ही टाटा पंच EV का एक लॉन्ग रेंज वर्जन भी है जिसमें आपको 421 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Mercedes ने पेश की नई और स्टाइलिश GLC coupe, लग्जरी और प्रैक्टिकल भी

संबंधित खबरें
End Of Feed