पहले बनी 2024 की बेस्ट सेलर, अब प्रोडक्शन 5 लाख पार; फुल पैसा वसूल है Tata Punch

Tata Punch Production Milestone: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की चहेती कॉम्पैक्ट एसयूवी की 5 लाख यूनिट उत्पादन पूरा कर लिया है। बता दें कि ये कार अभी अपनी पहली जनरेशन में ही है और इसे कोई फेसलिफ्ट भी नहीं दिया गया है। इस प्रोडक्शन में टाटा पंच ईवी का भी बड़ा योगदान है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

Tata Punch 5 Lakh Unit Production Milestone

टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की चहेती कॉम्पैक्ट एसयूवी की 5 लाख यूनिट उत्पादन पूरा कर लिया है।

मुख्य बातें
  • Tata Punch का नया कारनामा
  • 5 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार
  • 2024 की बेस्ट सेलर है पंच SUV

Tata Punch Production Milestone: टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी का 40 साल पुराना बेस्ट सेलिंग कार का रिकॉर्ड 2024 में तोड़ दिया है। अब टाटा पंच भारत में बेस्ट सेलर बन चुकी है और हाल में कंपनी ने इसके उत्पादन में मील का नया पत्थर रखा है। टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की चहेती कॉम्पैक्ट एसयूवी की 5 लाख यूनिट उत्पादन पूरा कर लिया है। बता दें कि ये कार अभी अपनी पहली जनरेशन में ही है और इसे कोई फेसलिफ्ट भी नहीं दिया गया है। इस प्रोडक्शन में टाटा पंच ईवी का भी बड़ा योगदान है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

2022 में लॉन्च हुई है पंच

टाटा मोटर्स की पंच एसयूवी फुल पैसा वसूल कार है जो 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। लॉन्च के बाद से इस कार ने कंपनी की कुल बिक्री में 29 प्रतिशत योगदान दिया है। 2022 में लॉन्च के महज 10 महीने बाद ही पंच की 1 लाख यूनिट कंपनी ने बेच दी थी। 20 महीने बाद 2 लाख, 28 महीने बाद 3 लाख और 32 महीने बाद 4 लाख यूनिट बिकी थीं। बता दें कि अंतिम 1 लाख यूनिट बिकने में सिर्फ 6 महीने का समय लगा है जिसके बाद बिक्री 5 लाख पार पहुंच गई है।

2024 की बेस्ट सेलर बनी

टाटा पंच एसयूवी को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। डिमांड इतनी जोरदार है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2024 की बेस्ट सेलर बन गई है और इसी के साथ टाटा ने करीब 40 साल पुराना मारुति सुजुकी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल टाटा मोटर्स ने पंच की कुल 2,02,030 यूनिट बेच दी हैं, वहीं करीब 1.90 लाख यूनिट के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः मारुति सुजुकी की वैगनआर और अर्टिगा एमपीवी आती है। इसके बाद चौथे स्थान पर मारुति ब्रेजा और पांचवें पर ह्यून्दे क्रेटा ने जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें : Kia Syros के पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा, ऑटो एक्सपो में जीत रही सबका दिल

हाल में आए नए वेरिएंट

टाटा मोटर्स ने पंच के वेरिएंट्स में बड़ा बदलाव हाल ही में किया है। अब कंपनी ने इस पैसा वसूल कार के एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वर्जन को वेबसाइट से डीलिस्ट कर दिया है, यानी इसकी बिक्री संभवतः बंद कर दी गई है। फिलहाल टाटा पंच के 8 वेरिएंट्स भारत में बिक रहे हैं जिनमें प्योर, प्योर ओ, एडवेंचर एस, एडवेंचर प्लस एस, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस एस, अकंपलिश्ड प्लस और अकंपलिश्ड प्लस एस शामिल हैं। बता दें कि अब टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है।

नए फीचर्स खुश कर देंगे

टाटा पंच भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत पसंद की जा रही है और इसे पहले से ज्यादा पैसा वसूल बनाकर कंपनी ने मुकाबले में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। फीचर्स से शुरुआत करें तो 2024 टाटा पंच के साथ अब यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट सेंटर कंसोल पर दिया गया है। 2024 टाटा पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ कंपनी ने जो सबसे बड़ा आकर्षण दिया है वो 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ये वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आया है। इसके अलावा एसयूवी को वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स और अगले यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें : प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस

कितना दमदार है इंजन

तकनीकी बदलाव की बात करें तो यहां कोई अपग्रेड टाटा मोटर्स ने नहीं किया है। इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला ही 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये फुर्तीला इंजन 87 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉ र्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये इंजन सीएनजी में भी उपलब्ध कराया गया है और इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को बहुत ज्यादा किफायती बनाता है।

नई पंच में लौटे ये फीचर्स

पहले बताए गए फीचर्स के अलावा नई टाटा पंच के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये मौजूदा मॉडल वाले डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 16-इंच अलॉय व्हील्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर और सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इस एसयूवी को भले ही काफी पैसा वसूल बना दिया है, लेकिन मुकाबले में ह्यून्दे एक्सटर और सिट्रॉएन सी3 के अलावा और भी कई कॉम्पैक्ट एसयूवी इसकी टक्कर में आ चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited