ग्राहकों की चहेती Tata Safari के फीचर्स में बदलाव, जानें क्या नया और क्या हुआ नदारद

Tata Safari Features Revised: टाटा सफारी प्योर वेरिएंट के कई फीचर्स लिस्ट से हटा लिए गए है, वहीं एसयूवी की कीमत भी नहीं घटाई गई है। सफारी प्योर के साथ अब तीसरी कतार के लिए एसी वेंट्स, आर्मरेस्ट, स्पेयर व्हील, दूसरी और तीसरी कतार के लिए रूफ लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

टाटा ने नई सफारी प्योर वेरिएंट के साथ अब कई नए फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं

मुख्य बातें
  • टाटा सफारी के फीचर्स में हुआ बदलाव
  • कई सारे फीचर्स प्योर वेरिएंट से नदारद
  • कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया

Tata Safari Features Revised: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर सफारी एसयूवी के फीचर्स में तत्काल बदलाव कर दिया है। कंपनी ने सफारी प्योर वेरिएंट के कई फीचर्स को लिस्ट से हटा लिया है, इसके बदले में एसयूवी की कीमत भी नहीं घटाई गई है। लीक हुए दस्तावेज की मानें तो सफारी प्योर के साथ अब तीसरी कतार के लिए एसी वेंट्स, आर्मरेस्ट, स्पेयर व्हील, दूसरी और तीसरी कतार के लिए रूफ लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

नए में क्या-क्या मिला

टाटा ने नई सफारी प्योर वेरिएंट के साथ अब कई नए फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। इनमें शार्कफिन एंटीना, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा एसयूवी को मिले ऑटो डिमिंग आईआरवीएम की जगह अब मैनुअल आईआरवीएम ने ले ली है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने सफारी एसयूवी के प्योर वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये रखी है। ये ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है और ये अपर मिडिल क्लास के लिए फुल पैसा वसूल एसयूवी है।

End Of Feed