Tata Safari और Harrier को मिला सेफर चॉइस अवार्ड, दोनों SUV 5 स्टार रेटिंग वाली

Tata Safari And Harrier Safer Choice Award: टाटा मोटर्स को अपनी दो पॉपुलर कारों सफारी और हैरियर के लिए एक नामचीन अवार्ड मिला है। ग्लोबल एनकैप ने इन दोनों एसयूवी को ये पुरुस्कार दिया है जो दुनिया भर की सबसे सुरक्षित कारों को दिया जाता है। इस अवार्ड के मिलने से टाटा की साख बहुत बढ़ गई है।

अवार् दुनिय मे नामची इसक मिलन अस मे टाट सा ज्याद मजबू होत

मुख्य बातें
  • टाटा सफारी और हैरियर को अवार्ड
  • ग्लोबल एनकैप ने दिया सेफर चॉइस
  • बेहद सुरक्षित कारों को मिलता है ये

Tata Safari And Harrier Safer Choice Award: टाटा मोटर्स की हैरियर और सफारी भारतीय मार्केट में बिकने वाली सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हैं। इन्हें ग्लोबल एनकैप ने तो सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है, बल्कि भारत एनकैप में भी इन दोनों एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। अब सेफर कार्स फॉर इंडिया स्कीम के अंतर्गत ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने टाटा सफारी और टाटा हैरियर को सेफर चॉइस ऑफ दी ईयर 2024 अवार्ड दिया है। ये अवार्ड दुनिया भर में नामचीन है और इसके मिलने से असल में टाटा की साख ज्यादा मजबूत होती है।

टेस्ट में क्या नंबर मिले

टाटा हैरियर और सफारी दोनों की बिल्ड क्वालिटी जोरदार है और इन गाड़ियों को 32 में से 30.08 अंक वयस्कों की सुरक्षा के लिए मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से इन दोनों एसयूवी को 44.54 नंबर मिले हैं जिससे 5-स्टार रेटिंग में चार-चांद लग गए हैं। इसमें बैठी यात्रियों की डमी को क्रैश टेस्ट के दौरान काफी सुरक्षित पाया गया है, हालांकि बीएनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग में कार को कुछ मायनों में थोड़ा कमजोर भी पाया गया है जिसके चलते इसके अंक कटे हैं।

कितनी बदली डिजाइन

नई टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को नया लुक दिया गया है जो इन दोनों को देखते ही साफ हो जाता है। इन दोनों के साथ नई पेरामेट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कलेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इन दोनों से ही इनका रोड प्रेजेंस पूरी तरह बदल गया है। इन दोनों के साथ कंपनी ने दोबारा डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स लगाए हैं जिनसे ये और भी आकर्षक हो गई हैं। हालांकि रूपरेखा पर ध्यान दें तो ये पुराने मॉडल जैसी ही नजर आ रही है।

End Of Feed