2023 Tata Safari Facelift की बुकिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू, जानें इसके बारे में

Tata Motors 6 अक्टूबर 2023 से New Safari Facelift की बुकिंग्स शुरू करने वाली है। कंपनी ने नई SUV का पहला टीजर जारी कर दिया है जिसमें 2023 Safari की बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है।

एसयूव टीज मे इसक सा मिल ज्यादात कॉस्मैटि अपडेट् जानकार मि

मुख्य बातें
  • नई टाटा सफारी का टीजर जारी
  • 6 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग्स
  • बहुत बदल गई फेसलिफ्ट SUV

New Tata Safari Facelift: त्योहारों का सीजन भारतीय ऑटो मार्केट में बहार लेकर आता है और नवरात्र से दशहरा और धनतेरस से दिवाली तक खूब वाहन बिकते हैं। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए टाटा मोटर्स ने कई कारें लाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने 2023 सफारी फेसलिफ्ट का पहली टीजर जारी कर दिया है जिसकी बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। ये टाटा की सबसे महंगी तीन कतार वाली एसयूवी है और इसके साथ 2023 हैरियर फेसलिफ्ट भी भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। एसयूवी के टीजर में इसके साथ मिले ज्यादातर कॉस्मैटिक अपडेट्स की जानकारी मिल गई है।

संबंधित खबरें

कितनी बदली नई सफारी

2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट के पहले टीजर में नए ब्रोन्ज कलर के साथ ब्लैक एक्सेंट नजर आया है। इसके अलावा एसयूवी के अगले हिस्से में ब्रोन्ज कलर क्लोज पैटर्न ग्रिल भी दी गई है। कंपनी ने सफारी फेसलिफ्ट का चेहरा भी काफी बदल दिया है और इसके साथ अब नया बंपर और एलईडी हेडलैंप सेटअप भी मिला है। यहां फ्रंट पार्किंग कैमरा टाटा लोगों के नीचे मिला है, वहीं बोनट के नीचे एलईडी डीआरएल और पूरे अगले हिस्से को घेरता एलईडी लाइट बार दिया गया है। फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी एसयूवी को मिले हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Hyundai India ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग्स

संबंधित खबरें
End Of Feed