Tata Tiago EV पर लाखों की छूट, डिस्काउंट के बाद WagonR से भी सस्ती मिलेगी

Tata Tiago EV Bumper Discount: टाटा टियागो ईवी पर कुछ डीलर्स 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में टियागो ईवी को करीब 8 लाख रुपये ऑनरोड कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी ये वैगनआर से भी सस्ती मिलने वाली है, मारुति वैगनआर के टाॅप माॅडल की बेंगलुरु में ऑनरोड कीमत 8.92 लाख रुपये है।

टियागो ईवी को करीब 8 लाख रुपये ऑनरोड कीमत पर खरीदा जा सकता है

मुख्य बातें
  • Tata Tiago EV पर बंपर डिस्काउंट
  • 2.5 लाख रुपये तक बच कर पाएंगे
  • वैगनआर से भी सस्ती मिलेगी ये ईवी

Tata Tiago EV Bumper Discount: बता दें कि इस समय टाटा टियागो ईवी पर कुछ डीलरशिप 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में टियागो ईवी को करीब 8 लाख रुपये ऑनरोड कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी ये वैगनआर से भी सस्ती मिलने वाली है, मारुति वैगनआर के टाॅप माॅडल की बेंगलुरु में ऑनरोड कीमत 8.92 लाख रुपये है। कुल मिलाकर टियागो ईवी पर इस समय बहुत जोरदार डील मिल रही है। ये राज्य, शहर और डीलरशिप तीनों पर निर्भर करता है कि आपको कितना डिस्काउंट दिया जाने वाला है।

हाल में अपडेट हुई Tiago EV

टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही टिआगो ईवी का 2024 मॉडल खामोशी से अपडेट किया था, अब कंपनी ने इसकी 50,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। टाटा ने हाल में इस ईवी को दिए बदलावों के एवज में इसकी एक्सशोरूम कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, ये अब भी 7.99 लाख से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक जाती है। सभी वेरिएंट्स को नया गियर सिलेक्टर नॉब भी मिला है, वहीं सिर्फ टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस टेक एलयूएक्स के साथ अपडेटेड की फॉब मिला है। यहां नया ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर भी मिला है।

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज

टाटा मोटर्स का कहना है कि 24 किलोवाट-आर बैटरी पैक को ग्राहकों की डिमांड के बाद प्राथमिकता से तैयार किया जा रहा है। कार के साथ कंपनी ने 19.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी दिया है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक रेंज देता है, हालांकि ग्राहकों को 315 किमी प्रति चार्ज वाला बैटरी पैक पसंद आ रहा है। इसे घर में या फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। डीसी फास्ट चार्जर से ये कार 57 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है।

End Of Feed