20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स

Tata Sierra: टाटा ने फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा सिएरा को शोकेस कर दिया। कार में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स ऑफर किये गए हैं। टाटा सिएरा ICE को इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च हो जाने के बाद भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

Tata Sierra

20 साल बाद लौट आई Tata Sierra

Tata Sierra: 17 जनवरी 2025 को टाटा ने फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा सिएरा को शोकेस कर दिया। यहां ध्यान देने वाली जरूरी बात ये है कि टाटा ने पहली बार सिएरा के ICE वेरिएंट (पेट्रोल-डीजल वेरिएंट) को आम लोगों के सामने पेश किया है। टाटा सिएरा को ICE के साथ-साथ ऑल इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश किया जाएगा। हाल ही में शोकेस की गई टाटा सिएरा दिखने में बेहद खूबसूरत है और इसके डिजाइन में आपको टाटा की ओरिजिनल सिएरा से मिलती जुलती चीजें देखने को मिलती हैं। आइये आपको इस कार के धाकड़ फीचर्स के बारे में बताते हैं।

टाटा सिएरा में नजर आए ये धांसू फीचर्स

टाटा सिएरा को कंपनी की तरफ से कई शानदार फीचर मिले हैं। कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स ऑफर किये गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ

टाटा सिएरा के सेफ्टी फीचर्स

आज के समय में लोग कार के सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देने लगे हैं और कार खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करते हैं। टाटा की कारों को उनकी मजबूती और सेफ्टी के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में शोकेस की गई टाटा सिएरा में 6 एयरबैग, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS, ऑटो होल्ड फंक्शन वाला इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राईवर अटेंशन वार्निंग सिस्टम और साथ ही ADAS फीचर्स भी ऑफर किये गए हैं।

टाटा सिएरा की ताकत और मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा सिएरा ICE को इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च हो जाने के बाद भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है। टाटा सिएरा में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो 170 PS और 280 nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही कार में 2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन भी ऑफर किया जा सकता है जो 170 PS और 350 nm का टॉर्क जनरेट करेगा। भारत में टाटा सिएरा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वॉक्सवैगन टाइगुन, मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी कारों से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited