20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स

Tata Sierra: टाटा ने फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा सिएरा को शोकेस कर दिया। कार में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स ऑफर किये गए हैं। टाटा सिएरा ICE को इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च हो जाने के बाद भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

20 साल बाद लौट आई Tata Sierra

Tata Sierra: 17 जनवरी 2025 को टाटा ने फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा सिएरा को शोकेस कर दिया। यहां ध्यान देने वाली जरूरी बात ये है कि टाटा ने पहली बार सिएरा के ICE वेरिएंट (पेट्रोल-डीजल वेरिएंट) को आम लोगों के सामने पेश किया है। टाटा सिएरा को ICE के साथ-साथ ऑल इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश किया जाएगा। हाल ही में शोकेस की गई टाटा सिएरा दिखने में बेहद खूबसूरत है और इसके डिजाइन में आपको टाटा की ओरिजिनल सिएरा से मिलती जुलती चीजें देखने को मिलती हैं। आइये आपको इस कार के धाकड़ फीचर्स के बारे में बताते हैं।

टाटा सिएरा में नजर आए ये धांसू फीचर्स

टाटा सिएरा को कंपनी की तरफ से कई शानदार फीचर मिले हैं। कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स ऑफर किये गए हैं।

End Of Feed