दो सिलेंडर वाले सीएनजी सेटअप के साथ लॉन्च हुईं टाटा टिआगो और टिगोर

Tata Motors ने भारत में नई Tiago और Tigor CNG लॉन्च कर दी हैं जिन्हें Twin-Cylinder सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट भी देश में लॉन्च किया गया है।

इन तीनों कारों के साथ अब टाटा मोटर्स के ट्विन सिलेंडर सीएनजी लाइनअप में अब 4 कारें हैं

मुख्य बातें
  • टाटा टिआगो और टिगोर सीएनजी
  • ट्विन सिलेंडर सेटअन में हुईं लॉन्च
  • इसके अलावा कोई बदलाव नहीं

Tata Tiago And Tigor CNG: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में अपनी दो पॉपुलर कारों टिआगो हैचबैक और टिगोर सेडान को दो सिलेंडर वाले सीएनजी सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया है। इन दोनों मॉडल्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 6.55 लाख और 7.80 लाख रुपये हैं। इसके अलावा कंपनी ने टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है। इन तीनों कारों के साथ अब टाटा मोटर्स के ट्विन सिलेंडर सीएनजी लाइनअप में अब 4 कारें हैं। गौरतलब है कि टाटा अल्ट्रोज को पहले ही नए सीएनजी सेटअप के साथ पेश किया जा चुका है।

संबंधित खबरें

टिआगो और टिगोर में क्या नया?

संबंधित खबरें

इन दोनों कारों के साथ नया सिर्फ ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप है जिसे अल्ट्रोज के साथ पहली बार पेश किया गया था। इन दोनों कारों को 60 लीटर सीएनजी क्षमता दी गई है जो 30-30 लीटर के दो सिलेंडरों में बराबर बांटी गई है। बता दें कि पहले इन दोनों कारों में क्रमशः 80 लीटर और 205 लीटर बूट स्पेस मिलता था जो ट्विन सिलेंडर पेश होने के बाद बढ़ गया है, हालांकि कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया कि बूट स्पेस में कितनी बढ़ोतरी हुई है। जहां अल्ट्रोज और पंच अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, वहीं टिआगो और टिगोर पुराने एक्सओ प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed