4 महीने के भीतर इतने हजार ग्राहकों को मिल चुकी Tata की इलेक्ट्रिक Tiago

Tata Motors ने Tiago EV के 10,000 ग्राहकों को लॉन्च के 4 महीने में ही डिलीवरी दे दी है। ये इलेक्ट्रिक हैचबैक सबसे तेजी से 10,000 बुकिंग्स हासिल करने वाली भारत की पहली कार बनी थी जिसने 24 घंटे में ये आंकड़ा छुआ था।

िसंबर 2022 ंप 20,000 ुकिंग ासि ीं

मुख्य बातें
  • 10,000 ग्राहकों को मिली टिआगो ईवी
  • हजारों ग्राहक अब भी कर रहे इंतजार
  • सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलेगी

Tata Tiago EV Deliveries: टाटा मोटर्स को नई टिआगो ईवी भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए अभी 4 महीने भी पूरी नहीं हुए हैं और कंपनी ने इसके 10,000 ग्राहकों को कार की डिलीवरी दे दी है। नई टिआगो ईवी देश की सबसे तेजी से 10,000 बुकिंग पूरी करने वाली कार भी बनी थी, बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में ही 10,000 ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया था। दिसंबर 2022 ततक कंपनी को 20,000 बुकिंग्स हासिल हो गई थीं। टाटा टिआगो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है जो बड़े बैटरी पैक वाले वर्जन के लिए 10.99 लाख तक जाती है।

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में 315 किमी तक रेंज

संबंधित खबरें

टाटा मोटर्स का कहना है कि 24 किलोवाट-आवर बैटरी पैक को ग्राहकों की डिमांड के बाद प्राथमिकता से तैयार किया जा रहा है. कार के साथ कंपनी ने 19.2 किलोवाट-आवर बैटरी पैक भी दिया है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक रेंज देता है, हालांकि ग्राहकों को 315 किमी प्रति चार्ज वाला बैटरी पैक पसंद आ रहा है. इसे घर में या फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. डीसी फास्ट चार्जर से ये कार 57 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed