Tata Tiago EV: इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को खरीदने लाइन लगा रहे ग्राहक, कंपनी भी बनी दिलदार

Tata Motors ने कुछ समय पहले ही 8.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली Tiago EV भारत में लॉन्च की है जिसके लिए ग्राहकों की दमदार डिमांड कंपनी को हासिल हुई है. अब TATA ने खास कीमत 10,000 ग्राहकों के लिए और बढ़ा दी है.

डिां को यान में खते हुए ाट ने अगले 10,000 ग्राको भी इसी इंट्रोडकटरी ीम पर कार उपब्ध ान का सला िय है

मुख्य बातें
  • टिआगो ईवी की खास कीमत बढ़ी आगे
  • अब तक कार को मिली 20,000 बुकिंग्स
  • शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 8.49 लाख

Tata Motors EV Bookings And Introductory Price: टाटा मोटर्स ने 8.49 लाख रुपये शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ अपनी सबसे सस्ती कार का इलेक्ट्रिक मॉडल भारत में लॉन्च किया है. टिआगो ईवी की ये खास कीमत पहले 10,000 ग्राहकों तक सीमित रखी गई थी बाद में जिसे कंपनी ने 20,000 ग्राहक कर दिया. इस कार के लिए कंपनी को 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल हो चुकी हैं. ग्राहकों की जोरदार डिमांड को ध्यान में रखते हुए टाटा ने अगले 10,000 ग्राहकों को भी इसी इंट्रोडक्टरी कीमत पर कार उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, यानी कुल 30,000 बुकिंग तक ग्राहक इस खास दाम का फायदा उठा सकते हैं.

संबंधित खबरें

Tata Tiago EV Price

संबंधित खबरें

शुरू हुई टिआगो ईवी की डिलीवरी

संबंधित खबरें
End Of Feed