Tata Tiago EV का है प्लान तो इसी महीने खरीद डालें, नए साल से महंगा पड़ेगा सौदा

Tata Motors ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में अपनी सबसे सस्ती हैचबैक Tiago का Electric अवतार लॉन्च किया है. अब कंपनी ने जनवरी 2023 से EV की कीमत में 30,000-35,000 रुपये तक बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है.

Tiago EV कीम मे 4 फीसद यान 30,000 35,000 रुपय इजाफ होन वाल .

मुख्य बातें
  • इसी महीने खरीद लें टाटा टिआगो ईवी
  • जनवरी से महंगी पड़ेगी इलेक्ट्रिक कार
  • 30,000-35,000 रुपये महंगी होगी EV
Tata Tiago EV Price Hike: टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही अपनी सबसे सस्ती हैचबैक टिआगो का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लॉन्च किया है. अब कंपनी ने जनवरी 2023 से इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत में इजाफे का ऐलान कर दिया है. टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने बताया कि टिआगो ईवी की कीमत में 4 फीसदी तक यानी 30,000 से 35,000 रुपये तक इजाफा होने वाला है. लॉन्च के समय टिआगो ईवी की इंट्रोडक्टरी कीमत 88.49 लाख से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये तक रखी गई थी, हालांकि अब ये कीमत बढ़ने वाली है. कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों को ये कीमत मुहैया कराई थी जिस आंकड़े को बाद में बढ़ाकर 20,000 ग्राहक कर दिया गया.
संबंधित खबरें
सिंगल चार्ज में चलेगी 315 KM तक
संबंधित खबरें
टाटा मोटर्स का कहना है कि 24 किलोवाट-आवर बैटरी पैक को ग्राहकों की डिमांड के बाद प्राथमिकता से तैयार किया जा रहा है. कार के साथ कंपनी ने 19.2 किलोवाट-आवर बैटरी पैक भी दिया है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक रेंज देता है, हालांकि ग्राहकों को 315 किमी प्रति चार्ज वाला बैटरी पैक ज्यादा पसंद आ रहा है. इसे घर में या फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. डीसी फास्ट चार्जर से ये कार 57 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है.
संबंधित खबरें
End Of Feed