Tata Tiago NRG CNG: बजट में फिट बैठेगी जानदार लुक वाली इस CNG कार की कीमत

Tata Motors ने Tiago NRG का CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.80 लाख रुपये तक जाती है. दिखने में ये कार जोरदार है.

स्ैंडर ॉडल तुल रे तो इस िफायती हैबैक का सीएनजी ेरिएंट रीब 90 हजा रुपय हंगा है.

मुख्य बातें
  • टाटा टिआगो NRG CNG लॉन्च
  • 7.40 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • दिखने में जोरदार है NRG मॉडल

Tata Tiago NRG CNG: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती हैचबैक टिआगो का एनआरजी वेरिएंट अब सीएनजी विकल्प के साथ लॉन्च कर दिया है. नई टिआगो एनआरजी सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.80 लाख रुपये तक जाती है. स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो इस किफायती हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट करीब 90 हजार रुपये महंगा है. कंपनी ने नए सीएनजी वेरिएंट को चार रंगों - फॉरेस्टा ग्रीन, फायर रेड, पोलर व्हाइट और क्लाउडी ग्रे में पेश किया है. देशभर की अधिकृत टाटा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है.

संबंधित खबरें

कितना दमदार है इंजन

संबंधित खबरें

टाटा टिआगो एनआरजी सीएनजी के साथ 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है. सीएनजी कका इंजन स्टैंडर्ड के मुकाबले कुछ कम दमदार है और 72 बीएचपी ताकत के साथ 95 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. टाटा ने फिलहाल इस कार के माइलेज की जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एक किग्रा सीएनजी में करीब 27 किमी तक चलेगी.

संबंधित खबरें
End Of Feed