नाटु-नाटु पर Tesla कारों का चमकदार परफॉर्मेंस, VIDEO देख आ जाएगा मजा
RRR का गाना Natu Natu भारत की दुनियाभर में बेहद पॉपुलर हो चुका है और इसे हाल में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है. अब न्यू जर्सी में Tesla Cars ने नाटु नाटु पर लाइटिंग परफॉर्मेंस दिया है.
ये वाकई देखने में काफी मजेदार वीडियो है.
- नाटु नाटु पर टेस्ला का परफॉर्मेंस
- देखने लायक है ये वायरल वीडियो
- 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके
Tesla Lighting Show On Natu Natu Video Goes Viral: एस एस राजामौली की धमाकेदार फिल्म आरआरआर का नाटु नाटु गाना ना सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी खूब पॉपुलर हुआ है. यही वजह है कि इस गाने को हाल में ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है और इसने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आरआरआर मूवी के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में कई सारी टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें नाटु नाटु के म्यूजिक पर सिंक्रोनाइज्ड लाइटिंग करती नजर आ रही हैं. ये वाकई देखने में काफी मजेदार वीडियो है.
संबंधित खबरें
21 लाख से ज्यादा व्यू मिले
इस वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोगों की जोरदार प्रतिक्रिया भी यहां देखने को मिल रही है. आरआरआर मूवी की ओर से इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि न्यू जर्सी में ऑस्कर जीतने वाले नाटु नाटु पर टेस्ला लाइट शो दिखा जिसमें ताल पर लाइट्स को सिंक्रोनाइज किया गया था. आप सभी को बहुत सारा प्यार. ट्विटर यूजर्स पर एपिक, सुपर्ब, अमेजिंग और गूजबंप्स जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
टेस्ला के तीन मॉडल्स शामिल
टेस्ला की सभी कारों ने जो म्यूजिक पर लाइटिंग शो परफॉर्म किया है इसे टेस्ला टॉयबॉक्स का नाम दिया गया है. इस फीचर में वाहन का मालिक लाइट शो मोड जैसी बाकी रेंज को एक्टिवेट कर सकता है. लाइटिंग मोड ऑन होने के बाद कार के हेडलैंप्स, टेललाइट्स, टर्न सिग्नल औ इंडिकेटर्स म्यूजिक के साथ मिलकर रिदम पर फ्लैश लाइट का काम करते हैं. बता दें कि ये फीचर टेस्ला के कुछ मॉडल्स में मिलता है जिनमें मॉडल एस, मॉडल एक्स और मॉडल 3 शामिल हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
10 में से 6 लोग खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक कार, बस ये वजह बनी हुई है अड़चन
पिछले साल भारत में खूब बिके टू-व्हीलर्स, 11.6 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी दर्ज
Hero Destini 125 की दूसरी जनरेशन भारत में लॉन्च, पहले से हाइटेक हुआ नया स्कूटर
Ford Everest SUV को मिल सकता है 3 लीटर V6 डीजल इंजन, भारत में लॉन्च संभव
Tata Nexon के कुछ वेरिएंट्स हुए सस्ते, जानें किनकी खरीद पर बचत कर पाएंगे ग्राहक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited