नाटु-नाटु पर Tesla कारों का चमकदार परफॉर्मेंस, VIDEO देख आ जाएगा मजा

RRR का गाना Natu Natu भारत की दुनियाभर में बेहद पॉपुलर हो चुका है और इसे हाल में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है. अब न्यू जर्सी में Tesla Cars ने नाटु नाटु पर लाइटिंग परफॉर्मेंस दिया है.

ये कई ेखने में का मजेद वीडियो है.

मुख्य बातें
  • नाटु नाटु पर टेस्ला का परफॉर्मेंस
  • देखने लायक है ये वायरल वीडियो
  • 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके

Tesla Lighting Show On Natu Natu Video Goes Viral: एस एस राजामौली की धमाकेदार फिल्म आरआरआर का नाटु नाटु गाना ना सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी खूब पॉपुलर हुआ है. यही वजह है कि इस गाने को हाल में ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है और इसने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आरआरआर मूवी के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में कई सारी टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें नाटु नाटु के म्यूजिक पर सिंक्रोनाइज्ड लाइटिंग करती नजर आ रही हैं. ये वाकई देखने में काफी मजेदार वीडियो है.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

21 लाख से ज्यादा व्यू मिले

संबंधित खबरें
End Of Feed