Tesla साइबरट्रक का हुआ क्रैश टेस्ट, जानें सेफ्टी के लिए इसे कितने मिले स्टार

यह क्रैश टेस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) द्वारा किया गया है। NHTSA द्वारा किये गए टेस्ट में टेस्ला साइबरट्रक को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। NHTSA द्वारा जारी डाक्यूमेंट की मानें तो साइबरट्रक के सभी वेरिएंट्स को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। टेस्ला साइबरट्रक को पलटने की संभावना के लिए 12.40% की रेटिंग दी गई है।

Tesla Cybertruck

Tesla साइबरट्रक का हुआ क्रैश टेस्ट

Tesla Cyber Truck Safety: टेस्ला ने साल 2019 में पहली बार लोगों के सामने अपना साइबरट्रक पेश किया था। साल 2023 में इस ट्रक की डिलीवरी शुरू हुई थी और अब हाल ही में साइबरट्रक का क्रैश टेस्ट किया गया है। यह क्रैश टेस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) द्वारा किया गया है। NHTSA द्वारा किये गए टेस्ट में टेस्ला साइबरट्रक को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। NHTSA द्वारा जारी डाक्यूमेंट की मानें तो साइबरट्रक के सभी वेरिएंट्स को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

इस मामले में मिले 4 स्टार

NHTSA द्वारा टेस्ला साइबरट्रक को ड्राइवर सेफ्टी में 5 स्टार तो पैसेंजर सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग ही दी गई है। इतना ही नहीं, जहां आगे-पीछे और साइड से किये गए टेस्ट के लिए साइबरट्रक को 5 स्टार रेटिंग मिली है, वहीं वाहन पलटने के क्रैश टेस्ट के मामले में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। टेस्ला साइबरट्रक को पलटने की संभावना के लिए 12.40% की रेटिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें: KTM 390 Duke की कम हो गई कीमत, खरीदने पर अब बचेंगे इतने पैसे

टेस्ला साइबरट्रक की ताकत

टेस्ला साइबरट्रक को फिलहाल ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ ही ऑफर किया जाता है। साइबरट्रक का बेस वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आता है लेकिन फिलहाल यह उपलब्ध नहीं है। फिलहाल मार्केट में मौजूद टेस्ला साइबरट्रक का ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन 605bhp की ताकत जनरेट करता है। साइबरट्रक 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार मात्र 4.1 सेकंड में हासिल कर लेता है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है। साइबरट्रक के साथ ही साइबरबीस्ट मॉडल भी मौजूद है जो 850bhp की ताकत जनरेट कर सकता है और 3 सेकंड के भीतर ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited