आ गया टेस्ला का पहला पेट्रोलिंग ट्रक, इन धांसू सेफ्टी फीचर्स से है लैस

टेस्ला की कारों को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में टेस्ला के साइबरट्रक का नया पेट्रोलिंग वेरिएंट पेश किया गया है। यह ट्रक अप-फिट नामक एक कंपनी ने बनाया है, जो टेस्ला के वाहनों को VIP बेड़ों के लिए तैयार करती है। आइये जानते हैं पेट्रोलिंग के लिए तैयार किये गए साइबरट्रक में क्या कुछ खास है?

आ गया टेस्ला का पहला पेट्रोलिंग ट्रक, इन धांसू सेफ्टी फीचर्स से है लैस

Tesla CyberTruck Patrolling Variant: दुनिया भर में टेस्ला की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब हाल ही में एक कंपनी ने टेस्ला के साइबरट्रक का नया पेट्रोलिंग वेरिएंट पेश किया है। इस कंपनी का नाम अप-फिट है और यह कंपनी VIP कॉन्वॉय के लिए टेस्ला की गाड़ियों को तैयार करती है। विशेष रूप से पेट्रोलिंग के लिए तैयार किये गए इस साइबरट्रक में वार्निंग लाइट्स, सायरन, अपग्रेडेड रेडियो सिस्टम और कंप्यूटर सिस्टम देखने को मिलता है। आइये जानते हैं कि पेट्रोलिंग के लिए तैयार किये गए इस ट्रक में और क्या खास फीचर्स हैं?

कहां आएगा काम?

अप-फिट का कहना है कि इस साइबरट्रक का इस्तेमाल कैदियों को अलग करने, हथियारों और अन्य उपकरणों को रखने, सुरक्षा घेरा बनाने जैसे विभिन्न मिशनों में किया जा सकता है। साइबरट्रक के पेट्रोल वेरिएंट में इमरजेंसी लाइट्स, स्पॉटलाइट, नए कंट्रोल वाला सेंटर कंसोल और PA, पब्लिक अनाउंसमेंट के लिए लाउडस्पीकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

End Of Feed